Tokyo Paralympic 2020: भाविनाबेन टेबल टेनिस के नॉकआउट में, सोनलबेन बाहर

Tokyo Paralympic 2020: टोक्यो पैरालंपिक खेलों के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन को 3-1 से हराकर टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल क्लास 4 के नॉकआउट दौर में पहुंच गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2021 8:34 PM

Tokyo Paralympic 2020: टोक्यो पैरालंपिक खेलों के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन को 3-1 से हराकर टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल क्लास 4 के नॉकआउट दौर में पहुंच गयी हैं. जबकि सोनबबेन मनुभाई पटेल हार कर बाहर हो गयीं.

भारत की 34 वर्षीय खिलाड़ी भाविनाबेन ने विश्व में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया. विश्व में 12वें नंबर की भारतीय के लिये यह करो या मरो वाला मैच था. उन्होंने पहला गेम केवल 8 मिनट में जीता लेकिन शैकलटन ने दूसरा गेम जीतकर अच्छी वापसी की. इसके बाद अगले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाये और जीत हासिल करने में सफल रही.

Also Read: Javelin Controversy: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आया गुस्सा, कहा- ‘मेरे कमेंट से अपना गंदा एजेंडा न बढ़ायें’

सोनबबेन मनुभाई पटेल को क्लास 3 महिला एकल के अपने दूसरे मैच में कोरिया की एमजी ली के खिलाफ 12-10 5-11 3-11 9-11 12-10 5-11 3-11 9-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वह अपने पहले ग्रुप मैच में भी हार गई थी. क्लास तीन वर्ग में खिलाड़ियों का अपन कमर पर नियंत्रण नहीं होता लेकिन इसके बावजूद उनके हाथों पर इसका न्यूनतम असर होता है.

भाविनाबेन ने मैच के बाद कहा, मैं आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हूं. मैंने आज धैर्य बनाये रखने की और गेंद पर ध्यान लगाये रखने की कोशिश की. मैंने अपना ध्यान भंग नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं इस कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही. मैंने एक-एक अंक के लिये संघर्ष किया. मैंने हार नहीं मानी.

Next Article

Exit mobile version