Tokyo Olympic पर मंडराने लगा कोरोना का साया, ओलंपिक खेल गांव में दो और एथलीट हुए संक्रमित

Tokyo Olympic 2020, Corona cases in Olympic: ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. यह पहला अवसर है, जब खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 11:13 AM

Tokyo Olympic 2020 : 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक के खेल गांव में दो और एथलीट कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना संक्रमण का अब तक का यह तीसरा मामला है. इससे पहले शनिवार को खेल गांव में ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गया था. जानकारी के मुताबिक आयोजकों ने कोरोना से संक्रमित अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया है.

ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. यह पहला अवसर है, जब खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है. टोक्यों में लगातार पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. मालूम हो कि महामारी के देखते हुए टोक्यो में 6 हफ्ते का कोरोना आपातकाल लागू है. गौरतलब है कि 13 जुलाई को खेल गांव खोला गया था. खेल गांव में खिलाड़ियों की हर दिन कोरोना जांच होगी. ओलंपिक के लिए लगभग 11,000 और 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक के लिए लगभग 4,400 एथलीटों के आने की उम्मीद है.

Also Read: Tokyo Olympics पर कोरोना का अटैक, खेल गांव में मिला पहला केस, यूगांडा का एथलीट हुआ लापता
ओलिंपिक गांव में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

वहीं ओलिंपिक गांव में एक व्यक्ति का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया था. टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. अधिकारियों ने कहा कि जिस व्यक्ति का परीक्षण पॉजिटिव आया है, वह खिलाड़ी नहीं है. ओलिंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे और उससे एक सप्ताह पहले ही खेल गांव को खोला गया. आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो सहित अन्य अधिकारियों ने भी मामले की पुष्टि की और बताया कि पॉजिटिव मामला शुक्रवार को आया. आयोजन समिति के सीइओ तोशिरो मुतो ने कहा कि यदि मौजूदा हालात में परीक्षण पॉजिटिव आते हैं, तो यह मानना चाहिए कि यह संभव है.

Next Article

Exit mobile version