बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने लिया संन्यास, बोलीं- अब घुटने जवाब दे चुके हैं, 8 घंटे की जगह 1 घंटा ट्रेनिंग भी मुश्किल

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने आखिरकार खेल को अलविदा कह दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वो प्रोफेशनल बैडमिंटन नहीं खेलेंगी. घुटने की गंभीर चोट और दर्द की वजह से उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है.

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कॉम्पिटिटिव बैडमिंटन से संन्यास (Retirement) ले लिया है. सोमवार को उन्होंने खुलासा किया कि उनके घुटने की हालत अब ऐसी नहीं है कि वो इंटरनेशनल लेवल का दबाव झेल सकें. साइना ने आखिरी बार 2023 में सिंगापुर ओपन खेला था, लेकिन तब उन्होंने रिटायरमेंट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया था.

बिना शोर-शराबे के खेल को कहा गुडबाय

साइना ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले ही खेलना छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी शर्तों पर खेलना शुरू किया था और अपनी शर्तों पर ही इसे छोड़ रही हूं, इसलिए मुझे लगा नहीं कि कोई बड़ी अनाउंसमेंट करने की जरूरत है. जब आप खेलने के काबिल नहीं बचते, तो बस बात खत्म हो जाती है. अब धीरे-धीरे लोगों को खुद पता चल जाएगा कि साइना अब नहीं खेल रही है.

प्रोफेशनल ट्रेनिंग बनी नामुमकिन

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 साइना के मुताबिक, उनके घुटने का कार्टिलेज पूरी तरह घिस चुका है और उन्हें अर्थराइटिस (गठिया) की समस्या हो गई है. उन्होंने बताया कि मैंने अपने पेरेंट्स और कोच को साफ कह दिया था कि अब इसे और खींचना मुश्किल है. दुनिया का बेस्ट बनने के लिए दिन में 8-9 घंटे ट्रेनिंग करनी पड़ती है, लेकिन मेरा घुटना 1-2 घंटे में ही जवाब दे देता था. घुटने में सूजन आ जाती थी, इसलिए मुझे लगा कि अब रुक जाना ही सही है.

चोट की वजह से बदला करियर का ग्राफ

साइना के करियर में टर्निंग पॉइंट 2016 का रियो ओलंपिक था, जहां उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी थी. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर जबरदस्त वापसी की. लेकिन चोट बार-बार उभरती रही और आखिरकार 2024 में उन्होंने मान लिया कि खराब कार्टिलेज की वजह से अब वो कोर्ट पर वापसी नहीं कर पाएंगी.

ये भी पढ़ें:

WPL 2026: गार्डनर की फिफ्टी हुई फेल, गौतमी बनी हीरो, RCB ने गुजरात को 61 रन से दी मात

टीम इंडिया का रवैया सही नहीं, न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने के बाद अश्विन ने भारतीय टीम से नाराज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >