PT Usha भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं, IOA के 95 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

PT Usha News: दिग्गज महिला रनर पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया, जिससे भारतीय खेल प्रशासन में नए युग की शुरुआत भी हुई.

By Samir Kumar | December 10, 2022 7:50 PM

PT Usha News: ट्रैक एवं फील्ड की दिग्गज महिला पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया, जिससे भारतीय खेल प्रशासन में नए युग की शुरुआत भी हुई है. पीटी उषा ने हाल ही में आईओए के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. वे इस पद के लिए नामांकन भरने वाली इकलौती दावेदार थीं. ऐसे में 58 वर्षीय पीटी उषा को शनिवार को आईओए का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है.

आईओए में गुटीय राजनीति के कारण पैदा हुआ संकट समाप्त होगा

एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाली और 1984 के लॉस एंजलिस ओलंपिक खेलों में 400 मीटर की बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही 58 वर्षीय पीटी उषा के भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुने जाने से में गुटीय राजनीति के कारण पैदा हुआ संकट भी समाप्त हो गया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस महीने चुनाव नहीं कराने की दशा में आईओए को निलंबित करने की चेतावनी दी थी. इन चुनावों को दिसंबर 2021 में होना था.

किसी ने भी नहीं किया पीटी उषा का विरोध

पीटी उषा का इस बड़े पद पर चुना जाना पिछले महीने ही तय हो गया था. क्योंकि, वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली एकमात्र प्रत्याशी थी. किसी ने भी उषा का विरोध नहीं किया. पीटी उषा को बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था. आईओए के 95 साल के इतिहास में वह अध्यक्ष बनने वाली पहली ओलंपियन और पहली अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता हैं. इससे उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है.

Also Read: भारत की सबसे तेज महिला हर्डलर ज्योति याराजी, कड़ी मेहनत व आत्मविश्वास के बूते किस्मत को भी दी मात

Next Article

Exit mobile version