ISSF World Cup: सरबजोत ने निशानेबाजी विश्व कप एयर पिस्टल में जीता गोल्ड, महिलायें चूकी

Sarabjot Singh wins gold: भारत के सरबजोत सिंह ने बुधवार को आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल का पहला स्वर्ण पदक जीता. सरबजोत ने 10.9 के सटीक स्कोर के साथ स्वर्ण पदक मैच में क्लीन स्वीप किया.

By Agency | March 23, 2023 10:14 AM

ISSF World Cup Shooting Championship: भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरुषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर भारत के पदकों का खाता खोला, जबकि वरूण तोमर को इसी स्पर्धा में कांस्य पदक मिला. भारतीय महिला एयर पिस्टल निशानेबाज हालांकि पदक नहीं जीत सकीं. मनु भाकर, दिव्या सुब्बाराजू और रिदम सांगवान को पराजय हाथ लगी.

सरबजोत ने अजरबैजान के लुनेव को 16-0 से हराया.

दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैंपियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16-0 से हराया. उन्होंने इससे पहले क्वालिफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे. सरबजोत ने क्वालिफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया. चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे. रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251.9 अंक बनाये. वरूण 250.3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

रिदम और मनु रैंकिंग दौर में जगह नहीं बना सकी

आईएसएसएफ के नये प्रारूप के तहत फाइनल में एक शॉट जीतने पर दो अंक मिलते हैं और 16 अंक पहले पूरे करने वाला विजेता होता है. महिला वर्ग में दिव्या ने क्वालिफिकेशन दौर में 579 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. वह फाइनल में पांचवें स्थान पर रही, जबकि चीन की लि शूइ ने स्वर्ण, जर्मनी की डोरीन वी ने रजत और चीन की वेइ कियान ने कांस्य पदक जीता. रिदम और मनु रैंकिंग दौर में जगह नहीं बना सकी और क्वालिफाइंग दौर में 13वें तथा 16वें स्थान पर रहीं.

Also Read: Suryakumar Yadav के लगातार फ्लॉप होने से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई क्लास

छह अन्य निशानेबाज – जेसन सोलारी (स्विट्जरलैंड, 583 अंक), व्लादिमीर स्वेचिंको (उज्बेकिस्तान, 582), फ्रेडरिक लार्सन (डेनमार्क, 580), झांग जी (चीन, 580), रुस्लान लुनेव (अजरबैजान, 579) और वरुण तोमर (भारत, 579) – आठ निशानेबाजों की सूची पूरी की, जिन्होंने रैंकिंग राउंड में जगह बनाई.

Next Article

Exit mobile version