हॉकी इंडिया ने की भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए नये सहयोगी स्टाफों की घोषणा

Indian Hockey Team: हॉकी इंडिया ने भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए नए सहयोगी स्टाफ की घोषणा की है. रेट हल्केट और एलन टैन क्रमशः विश्लेषणात्मक कोच और वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल होंगे.

By Agency | April 7, 2023 1:31 PM

Indian Hockey Team: हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए नए सहयोगी स्टाफ घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने कोच एंथनी फेरी को भारतीय महिला हॉकी टीम का विश्लेषणात्मक कोच नियुक्त किया गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के रेट हल्केट पुरुष टीम के साथ यह भूमिका निभाएंगे. राष्ट्रीय महासंघ ने दोनों टीमों के लिए अन्य सहायक स्टाफ सदस्यों की भी घोषणा की. फेरी की देखरेख में कनाडा की पुरुष टीम ने 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. उनके मार्गदर्शन में जापान की महिला टीम ने 2018 में एशियाई खेलों का अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया था. वह अपनी नयी भूमिका में मुख्य कोच यानेके शोपमैन की सहायता करेंगे.

एलन टैन होंगे वैज्ञानिक सलाहकार

फेरी के कोच रहते कनाडा की पुरुष हॉकी अंडर 21 टीम ने जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. वह अगस्त 2020 से अप्रैल 2022 तक अमेरिका की महिला टीम के कोच और हाई परफार्मेंस निदेशक रह चुके हैं. फेरी और हल्केट के अलावा हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय पुरुष टीम के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के एलन टैन की नियुक्ति की घोषणा की. हल्केट और टैन दोनों दक्षिण अफ्रीका के नव-नियुक्त मुख्य कोच क्रेग फुल्टन के नेतृत्व वाली पुरुष टीम के कोचिंग सदस्यों का हिस्सा होंगे.

हल्केट ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2010 से 2018 तक 155 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह 2020 में नीदरलैंड के सहायक कोच रह चुके हैं. टैन को ‘न्यू साउथ वेल्थ इंस्टीट्यूट और स्पोर्टर्स’ में ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच के तौर पर 10 साल का अनुभव है.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने किया नए सदस्यों का स्वागत

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा, ‘हम पुरुष और महिला टीम में नये कोचिंग सदस्यों का स्वागत करते हैं. हॉकी इंडिया की तरफ से मैं तत्काल आधार पर उनकी नियुक्तियों को पूरा करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को धन्यवाद देता हूं और 2023 में चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीमों को तैयार करने में उनके निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं.’

Next Article

Exit mobile version