लियोनेल मेसी अपने फेयरवेल मैच में टीम PSG को नहीं दिला पाये जीत, दर्शकों की हूटिंग के बीच ली विदाई

लियोनेल मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिए शनिवार को अपना आखिरी मुकाबला खेला, लेकिन उसमें जीत नहीं दिला पाये. हार के बाद दर्शकों ने मेसी के खिलाफ काफी हूटिंग की. मेसी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मैदान पर आये और दर्शकों को शुक्रिया कहा.

By Agency | June 4, 2023 3:23 PM

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए लियोनेल मेसी ने अपना आखिरी मैच शनिवार को खेला और उसमें हार का सामना करना पड़ा. मेसी अपने विदाई मुकाबले में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. पीएसजी को क्लेरमोंट ने 3-2 से हराया. हार के बाद दर्शकों ने जमकर हूटिंग की. हालांकि पीएसजी फ्रांसीसी लीग का खिताब पहले ही अपने नाम कर लिया है. पीएसजी के अध्यक्ष नासिर अल खेलफी ने कहा कि पीएसजी में मेसी का अहम योगदान रहा. हम उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

हार के बाद दर्शकों ने की हूटिंग

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने दर्शकों की ‘हूटिंग’ के बीच पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की तरफ से अपना आखिरी मैच खेला. पीएसजी के समर्थकों ने मेसी के प्रति किसी तरह का सम्मान नहीं दिखाया तथा जब उद्घोषक ने जब इस स्टार खिलाड़ी के नाम की घोषणा की तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग’ की. इसके कुछ मिनट बाद मेसी ने मुस्कुराते हुए अपने तीन बच्चों के साथ मैदान पर प्रवेश किया.

मेसी ने दर्शकों को कहा शुक्रिया

उन्होंने बाद में पीएसजी की वेबसाइट से कहा, ‘मैं इन दो साल के लिए क्लब, पेरिस शहर और उसके लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ मेसी के रहते हुए पीएसजी ने इन दो सत्रों में दो बार फ्रांसीसी लीग और फ्रांसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते. मेसी ने इस बीच क्लब की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में 32 गोल किये और 35 गोल करने में मदद की.

सऊदी के क्लब से जुड़ेंगे मेसी

अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान ने पीएसजी के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया. उनके अब सऊदी अरब में खेलने की संभावना है. इससे पहले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर सऊदी अरब क्लब का दामन थामा था. रोनाल्डो अल नस्र के साथ अपने करियर के सबसे महंगे अनुबंध के साथ जुड़े हैं. हालांकि अब तक उन्होंने इसमें विशेष कमाल नहीं दिखाया है.

Next Article

Exit mobile version