FIFA World Cup 2022: आज मैक्सिको से भिड़ेगी अर्जेंटीना, फ्रांस से होगी डेनमार्क की टक्कर, लाइव डिटेल्स

आज फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की टीमें एक्शन में होंगी. आज चार मुकाबले खेले जाएंगे. लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना मैक्सिको से भिड़ेगी. अर्जेंटीना को सऊदी अरब से पहले ही मैच में मिली हार से टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है.

By Sanjeet Kumar | November 26, 2022 12:33 PM

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. आज ग्रुप सी और डी की टीमें अपना-अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. आज चार मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें अर्जेंटीना, फ्रांस, डेनमार्क और मैक्सिको जैसी बड़ी टीमें एक्शन में होंगी. राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिहाज से ये सभी चार मुकाबले अहम होंगे. सऊदी अरब से शुरुआती मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद लियोनल मेसी और अर्जेंटीना का काफी मजाक बनाया जा रहा है, जिससे टीम शनिवार को मेक्सिको के खिलाफ होने मुकाबले में वापसी करने के लिए काफी दबाव में होगी. अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है.

ट्यूनीशिया vs ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को फीफा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में फ्रांस के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच हारती है तो उसके लिए राउंड ऑफ-16 के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. वहीम ट्यूनीशिया ने अपने पिछले मुकाबले में डेनमार्क को ड्रॉ पर रोका था. ट्यूनीशिया आज का मैच जीतकर अगले राउंड की रेस में आगे निकल सकती है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.

Also Read: FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड को यूएस ने दी कड़ी टक्कर, ड्रा पर खत्म हुआ मुकाबला
पोलैंड vs सऊदी अरब

सऊदी अरब ने अपने पिछले मुकाबले में अर्जेंटीना जैसी दिग्गज टीम को धूल चटाई थी. अगर वह पोलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज करती है तो वह राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए सबसे आगे हो जाएगी. वहीं पोलैंड का पिछला मुकाबला मैक्सिको से ड्रॉ रहा था. ऐसे में उसके लिए इस मैच को जीतना हर हाल में जरूरी होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.

फ्रांस vs डेनमार्क

फ्रांस और डेनमार्क की टीमें फुटबॉल जगत की बड़ी टीमों में से एक है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. फ्रांस ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी थी. वहीं डेनमार्क ने पिछला मैच ट्यूनीशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा.

अर्जेंटीना vs मैक्सिको

आज देर रात अर्जेंटीना और मैक्सिको की टीमें आमने-सामने होंगी. यह आज का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. वर्ल्ड नंबर-3 अर्जेंटीना के सामने वर्ल्ड नंबर-13 मैक्सिको की चुनौती होगी. अर्जेंटीना को पिछले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी होगा. मैक्सिको से हार उसे वर्ल्ड कप से बाहर कर सकती है. ड्रॉ होने पर भी उसे किस्मत के भरोसे रहना होगा. वहीं मैक्सिको ने पिछले मैच में पोलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे खेला जाएगा.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.

Also Read: FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, PHOTOS

Next Article

Exit mobile version