FIH Hockey World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीतने पर हर खिलाड़ी को 1-1 करोड़ का इनाम, ‘विश्व कप गांव’ का उद्घाटन

FIH Hockey Men’s World Cup 2023: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में ‘विश्व कप गांव’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की.

By Sanjeet Kumar | January 5, 2023 6:26 PM

FIH Hockey Men’s World Cup 2023: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 13 जनवरी से शुरू होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. सीएम पटनायक ने गुरुवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में ‘विश्व कप गांव’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाया.

सीएम ने किया ‘विश्व कप गांव’ का उद्घाटन

विश्व कप गांव को रिकॉर्ड नौ महीने के अंदर तैयार किया गया है. इसमें हॉकी विश्व कप के स्तर के अनुरूप सभी सुविधाओं के साथ 225 कमरे हैं. विश्व कप गांव में आगामी हॉकी विश्व कप की टीमें और अधिकारी रहेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व कप गांव में ठहरी राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम से बातचीत की. पटनायक ने कहा, ‘अगर हमारा देश विश्व कप जीतता है तो भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे चैंपियन बनकर उभरें.’ इस मौके पर ओडिशा के खेल मंत्री टीके बेहरा, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की के साथ कई और अधिकारी मौजूद थे.


भुवनेश्वर और राउरकेला में होगा वर्ल्ड कप का आयोजन 

आपको बता दें कि भुवनेश्वर ने पिछली बार 2018 में भी विश्व कप की मेजबानी की थी. भारत क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गया था. वहीं इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें, चार ग्रुप में शामिल हो रही हैं. सभी ग्रुप से टॉपर सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर रही हैं. जबकि दूसरी और तीसरी सर्वश्रेष्ठ टीमें क्रॉस-ओवर राउंड में आगे बढ़ती हैं, जहां से शेष चार टीमें अंतिम आठ में पहुंचती हैं. भारत ग्रुप डी में वेल्स, स्पेन और इंग्लैंड के साथ है. भारत ने पहले दिन स्पेन के खिलाफ अभियान की शुरुआत की. बता दें कि हॉकी विश्व कप 13 जनवरी से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

Also Read: FIH Hockey World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कैसे करें ऑनलाइन बुक

Next Article

Exit mobile version