युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला

Yuvraj Singh: भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह का बल्ला अंतरिक्ष में भेजा गया है. इस बल्ले से युवराज सिंह की काफी यादें जुड़ी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 8:21 AM
undefined
युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला 7

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक बल्ला अंतरिक्ष में भेजा गया है. उन्होंने शनिवार को एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई क्रिकेट बैट अंतरिक्ष में भेजा गया हो. इस बल्ले से युवराज सिंह की यादें भी जुड़ी हैं.

युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला 8

भारत के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक साल 2003 में बांग्लादेश के ढाका में लगाया था. उन्होंने उस मुकाबले में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच भी बने थे. युवी ने जिस बल्ले से यह शतक लगाया उसे अब अंतरिक्ष में भेजा गया है.

युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला 9

इस कार्यक्रम की पहल पिछले सप्ताह एशिया के एनएफटी बाजार कोलेक्सियन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सहयोग से की गई थी. कंपनी ने युवराज के एनएफटी को जारी करने के लिए उनके साथ भागीदारी की है. इस पूरे इवेंट का वीडियो बनाया गया है. यह थ्री डी वीडियो कोलेक्सियन की वेबसाइट पर दिसंबर के आखिरी हफ्ते में अपलोड की जाएगी.

युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला 10

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में भारत की 2011 की विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर (18,84,875 रुपये) में बिका, जबकि डेविड वॉर्नर की 2016 की आइपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिए 30,000 डॉलर की बोली लगायी गयी.

युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला 11

क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां वॉर्नर की जर्सी के लिए सबसे बड़ी बोली लगायी गयी तो महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले के डिजीटल अधिकारों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखायी. धौनी की अगुआई में भारत ने 2011 में 28 वर्ष बाद वनडे विश्व कप जीता था.

युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला 12

वहीं सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजीटल अधिकार मुंबई के अमल खान ने 30,01,410 रुपये में हासिल किये. इस संग्रह में हस्ताक्षर वाली मैच जर्सी, विशेष स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version