WPL Points Table: मुंबई टॉप पर तो RCB का अभी तक नहीं खुला खाता, जानिए प्वाइंट्स टेबल पर बाकी टीमों का हाल

WPL 2023 Points Table, Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग के प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस का दबदबा बरकरार है. मुंबई 8 अंको के साथ अभी टॉप पर कायम है. वहीं सबसे खराब हाल आरसीबी का है. टीम ने अभीतक एक भी मुकाबला नहीं जीता है और प्वाइंट्स टेबल पर वह आखिरी स्थान पर है.

By Saurav kumar | March 14, 2023 9:51 AM

WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग में हर रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम शानदार खेल दिखा रही है. रविवार को मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया था. यह मुंबई की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत थी. इस जीत के साथ मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है. मुंबई के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

मुंबई के सामने सभी फेल

मुंबई इंडियंस की टीम डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. मुंबई की टीम चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद 8 अंक और + 3.524 के बेहतर नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. मुंबई जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है. वैसे में फिलहाल उन्हें हराना और प्वाइंट्स टेबल पर उन्हें नीचे करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

मुंबई के बाद प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली ने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वह 8 अंक और +1.887 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

यूपी वॉरियर्स का ने अबतक 4 मुकाबले में  2 में जीत जबकि 2 में हार का सामना किया है. ऐसे में वह +0.015 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. चौथे स्थान पर गुजरात जाएंट्स मौजद है. गुजरात ने अबतक 4 मैचों में 1 मुकाबला जीता है. इससे यह टीम 2 अंक और -3.397 नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.

Also Read: WPL 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें
आरसीबी का हाल बेहाल

प्वाइंट्स टेबल पर सबसे खराब हाल आरसीबी का है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अबतक इस लीग में 5 मुकाबले खेले हैं. हालांकि स्मृति मंधाना की टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. इस कारण प्वाइंट्स टेबल पर आरसीबी 0 अंक और -2.109 नेट रनरेट के साथ आखिरी स्थान पर काबिज है.

Next Article

Exit mobile version