IND vs AUS: कुलदीप यादव ने फॉर्म को लेकर किया बड़ा खुलासा, खराब दौर में मिल रही थी ऐसी सलाह

कुलदीप यादव ने बातचीत में यह भी बताया कि अपनी गेंदों में रफ्तार उन्होंने कैसे बढ़ाई और पिछले 18 महीने में वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज कैसे बने? कुलदीप ने कहा , हर किसी ने मुझे कहा कि गेंद में रफ्तार की जरूरत है लेकिन किसी ने नहीं बताया कि वह कैसे किया जाये.

By Agency | October 9, 2023 1:23 PM

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने फॉर्म को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. कुलदीप यादव ने कहा, कुछ साल पहले जब सफेद गेंद के क्रिकेट में कुलदीप यादव का खराब फॉर्म चल रहा था तो हर किसी ने उनसे यही कहा कि गेंद की रफ्तार कम है लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि उसे कैसे बढ़ाना है. उन्हें 2020 में कोरोना काल के दौरान यूएई में हुए आईपीएल में घुटने में चोट भी लगी.

कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी को लेकर किया खुलासा

कुलदीप यादव ने बातचीत में यह भी बताया कि अपनी गेंदों में रफ्तार उन्होंने कैसे बढ़ाई और पिछले 18 महीने में वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज कैसे बने? कुलदीप ने कहा , हर किसी ने मुझे कहा कि गेंद में रफ्तार की जरूरत है लेकिन किसी ने नहीं बताया कि वह कैसे किया जाये. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के कीमती विकेट लेने वाले कुलदीप ने कहा कि उन्होंने खुद ही इसका हल निकाला लेकिन टीम फिजियो आशीष कौशिक की एक सलाह उपयोगी साबित हुई.

टीम फिजियो ने कुलदीप यादव को मैदान पर ऐसे कराई वापसी

कुलदीप ने बताया, जब मैं चोट से वापिस आ रहा था तो फिजियो आशीष कौशिक ने कहा कि दाहिने पैर पर कम वजन देना है. मैंने अभ्यास में भी वही किया और मैच हालात में मुझे फर्क पता चला. यह रातोरात नहीं हुआ. लय दोबारा पाने में छह महीने लगे.

Also Read: World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

कुलदीप ने बताया, चेपॉक की पिच कैसी थी

यह पूछने पर कि चेपॉक की पिच क्या धीमे गेंदबाजों की मददगार थी , कुलदीप ने कहा , मुझे नहीं लगता लेकिन मुझे अपनी गेंदों में गति बढ़ानी पड़ी. स्मिथ को जडेजा ने आउट किया था. टर्न के साथ गेंद की गति भी अहम थी. यह पूछने पर कि क्या टूर्नामेंट में आगे तीन स्पिनरों के लिये जगह होगी , उन्होंने कहा , पूरे टूर्नामेंट के बारे में पता नहीं लेकिन हमने देखा है कि चेन्नई में तीन स्पिनरों को उतारा जा सकता है.

Also Read: World Cup 2023: इरफान पठान ने खोला बड़ा राज, धोनी-अफरीदी से जुड़ा किस्सा का किया खुलासा

Next Article

Exit mobile version