क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होगा रोहित शर्मा का आखिरी वनडे? गिल के बयान से मची खलबली

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने हिटमैन के संन्यास लेने की अफवाहों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब ऐसा कुछ नहीं है.

By Shashank Baranwal | March 9, 2025 11:05 AM

Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा ODI क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इन कयासों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने हिटमैन के संन्यास लेने की अफवाहों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बताया कि रोहित भाई भी हम सभी की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बारे में ही सोच रहे होंगे. इसलिए अब ऐसा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या जीती हुई टीम में रोहित शर्मा करेंगे बदलाव? ये है संभावित प्लेइंग-11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी, प्रैक्टिस सेशन में स्पिनर्स से सहमे कीवी बल्लेबाज

अभी कोई बातचीत नहीं हुई- गिल

प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उप कप्तान शुभमन गिल से पूछा गया कि रोहित शर्मा फाइल के बाद कोई फैसला ले सकते हैं, तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सेमीफाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा कोई फैसला लेंगे. सेटअप के भीतर अभी इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूप में या व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ रोहित के भविष्य के बारे में अभी कोई बातचीत नहीं हुई है.

IND vs NZ: भारत के पास जख्म भरने का शानदार मौका

T20 विश्व चैंपियंस बनने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने का शनादार मौका है. आज यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित है. भारतीय टीम अपने तीन पुराने जख्मों का बदला ले सकती है. पहला 25 साल पुराना है. साल 2000 में न्यूजीलैंड की टीम ने ही सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हराया था. दूसरा मेन इन ब्लू को कीवी टीम ने साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी. इसके अलावा, तीसरी बार न्यूजीलैंड की टीम ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में हराई थी.

यह भी पढ़ें- टीम में रहकर भी प्लेइंग-11 से बाहर, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खराब, अब एंट्री नामुमकिन

IND vs NZ टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड- विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ.