इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन

आज हम आपको उन विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे के सबसे कम पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं. चलिए जानते हैं सूची में कौन कौन है शामिल

By Vaibhaw Vikram | December 8, 2023 7:03 AM
undefined
इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 9

वनडे में बतौर विकेटकीपर वेस्टइंडीज के शाई होप ने 111 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 10

किंटन डी कॉक ने वनडे में बतौर विकेटकीपर अपने 5000 रन 115 पारियों में पूरे किए थे.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 11

एमएस धोनी ने ODI में बतौर विकेटकीपर अपने 5000 रन 135 पारियों में पूरे किए थे.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 12

कुमार संगकारा ने वनडे में बतौर विकेटकीपर 5000 रनों का आंकड़ा 148 पारियों में पार किया था.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 13

एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे में 5000 रनों का आंकड़ा बतौर विकेटकीपर 152 पारियों में हासिल किया था.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 14

जॉस बटलर ने वनडे में 152 पारियों में 5000 रन बतौर विकेटकीपर पूरे किए.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 15

एंडी फ्लावर ने वनडे में 160 पारियों में 5000 रनों का आंकड़ा बतौर विकेटकीपर हासिल किया था.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन 16

मुशफिकुर रहीम ने वनडे में 178 पारियों में वनडे में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया था.

Next Article

Exit mobile version