Vijay Hazare Trophy: क्या रेलवे के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट कोहली? दिल्ली के कोच ने दिया बड़ा बयान
Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में नहीं उतरेंगे. दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की. कोहली ने टूर्नामेंट में दो शानदार पारियां खेलकर बीसीसीआई की शर्त पूरी कर ली है. अब उनका पूरा फोकस न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर रहेगा.
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में नजर नहीं आएंगे. दिल्ली टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने इसकी पुष्टि कर दी है. घरेलू वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले कोहली ने टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले और बेहतरीन बल्लेबाजी की. हालांकि अब उनका फोकस न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज पर है. इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है और वह जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे.
रेलवे के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेलेंगे कोहली?
विराट कोहली के रेलवे के खिलाफ मैच नहीं खेलने को लेकर काफी चर्चा थी. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने पहले संकेत दिए थे कि कोहली यह मुकाबला खेल सकते हैं. लेकिन टीम प्रबंधन ने अंतिम समय में फैसला बदला. मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने साफ किया कि कोहली इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कोच के अनुसार कोहली ने पहले ही बीसीसीआई के नियम के तहत जरूरी दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेल लिए हैं. ऐसे में टीम ने उन्हें आराम देना ही बेहतर समझा ताकि वह अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए पूरी तरह फिट और तरोताजा रहें.
विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में अपनी क्लास एक बार फिर साबित की. उन्होंने दो मैचों में 131 रन और 77 रन की शानदार पारियां खेलीं. लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में उतरने के बावजूद कोहली ने किसी तरह की जंग नहीं दिखाई. उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास और लय साफ नजर आई. कोहली का यह प्रदर्शन बताता है कि वह अभी भी सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. दिल्ली की टीम को भी उनके अनुभव और रन बनाने की क्षमता से काफी फायदा मिला.
दिल्ली टीम की स्थिति और अन्य खिलाड़ी
दिल्ली की टीम इस समय विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी में शानदार स्थिति में है. टीम ने अब तक पांच में से चार मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. रेलवे के खिलाफ जीत दिल्ली को अगले दौर में पहुंचाने के लिए काफी मानी जा रही है. कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऋषभ पंत की वापसी से टीम को मध्यक्रम में मजबूती मिलने की उम्मीद है. वहीं हर्षित राणा की तेज गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है.
न्यूजीलैंड सीरीज पर कोहली का फोकस
विराट कोहली अब पूरी तरह से भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर ध्यान लगाएंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 14 जनवरी को राजकोट और 18 जनवरी को इंदौर में होगा. कोहली हाल के समय में वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं. पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़े और एक मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली. ऐसे में भारतीय टीम को उनसे एक बार फिर बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली धूम मचाने को तैयार
2026 में ये बड़े रिकॉर्ड होंगे Virat Kohli के निशाने पर, IPL में बन सकते हैं सबसे बड़े स्टार
