वादे से मुकरा BCCI, इसलिए विराट कोहली ने लिया संन्यास? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

Virat Kohli Retires: अब जबकि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, तो अफवाहों का बाजार गर्म है. जानकार उनके संन्यास के पीछे की वजह बताने में जुटे हैं. हालांकि विराट की ओर से अब तक कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है. बीसीसीआई ने भी कुछ भी संकेत नहीं दिए है कि आखिरकार रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ ही दिनों बाद विराट ने क्यों संन्यास लिया.

By AmleshNandan Sinha | May 16, 2025 6:02 PM

Virat Kohli Retires: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले कोहली ने भारत के सफल कप्तान के रूप में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया. कुल मिलाकर, वह प्रारूप को अलविदा कहने से पहले दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान थे. कोहली के फैसले को लेकर पहले से ही कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन स्पोर्ट्स टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें एक बार फिर कप्तान नियुक्त करने का संकेत दिया था, लेकिन वे आगे चलकर किसी और नाम पर विचार करने लगे. कोहली इसी बात से नाराज थे. BCCI broke its promise then Virat Kohli retired Big claim made in report

विराट को लेकर बीसीसीआई ने बदला फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, विराट को संकेत दिया गया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर कप्तान बन सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कम से कम उनके करीबी लोगों का तो यही कहना है कि उन्हें इस बात का संकेत दिया गया था कि एडिलेड के बाद उन्हें कप्तानी मिल जाएगी. लेकिन फिर चीजें बदल गईं.’ हालांकि, पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 3-1 से हार के बाद, बीसीसीआई ने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया और कथित तौर पर एक युवा कप्तान की तलाश शुरू करने का फैसला किया.

टेस्ट में विराट के नाम 9000 से अधिक रन

रिपोर्ट के अनुसार, कोहली एक बार फिर कप्तान बनने के लिए आशान्वित थे और यही मुख्य कारण था कि उन्होंने बीसीसीआई के आदेश के अनुसार रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेला. हालांकि, कोहली ने खुद से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के पीछे की कोई वजह नहीं बताई है. कोहली ने टेस्ट में भारत की ओर से खेलते हुए 9000 से अधिक रन बनाए हैं. वह भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

अब आईपीएल में कमाल दिखाएंगे विराट कोहली

इस बीच, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को दुबारा शुरू करने का फैसला किया है. दुनिया का सबसे बड़ा लीग शनिवार से एक बार फिर एक्शन में होगा, जहां फैंस को पहले ही मुकाबले में विराट कोहली का एक्शन देखने को मिलेगा. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. टीमें इस मुकाबले के लिए बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. इस मुकाबले में सभी की नजरें टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर होंगी, जिनका इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है और यहां जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.

ये भी पढ़ें…

RCB में शामिल होते समय ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में क्यों थे पाटीदार? 3 साल बाद किया खुलासा

PSL छोड़ IPL में शामिल होने का सिलसिला जारी, अब इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला