कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, बतौर कप्तान पूरे किए 12 हजार रन, टी-20 में 3 हजार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

Virat Kohli, Completed 12,000 International Runs, Team India Captain, International Cricket: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 (T20 match) मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International Cricket) में 3000 रन भी पूरे किये. वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 2:28 PM
  • विराट कोहली का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • सबसे कम पारियों में पूरे किए 12,000 रन

  • रिकी पोटिंग को भी पछाड़ा

Virat Kohli, Completed 12,000 International Runs, Team India Captain, International Cricket: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 (T20 match) मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने 13 गेंद रहते ही जीत दर्ज ली. इस जीत से भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है. कोहली ने क्रिस जोर्डन की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलायी. बता दें, इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था. इसी के साथ कप्तान कोहली के नाम कई रिकार्डस् दर्ज हो गए हैं.

टी20 में तीन हजार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज : विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 49 गेंद का सामना किया, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे. कोहली ने 18वें ओवर में क्रिस जोर्डन की गेंद को छक्के के लिए पहुंचाकर टीम को जीत दिलायी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किये. वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है.

कोहली ने रचा इतिहास: टी20 मैच में तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज के साथ साथ कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और रिकार्ड जुड़ गया है. वो सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गये हैं. विराट कोहली ने 226 पारियां खेलकर उनमें सबसे तेज 12000 रन बनाएं हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था.

यह रिकार्ड भी कोहली के नाम है दर्ज: विराट कोहली के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज है. कोहली इंटरनेशन क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गये हैं. कोहली से पहले रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान : सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की बात करें तो, शीर्ष पर विराट कोहली विराजमान हैं. उन्होंने 12061 रन बनाएं है. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी है. उन्होंने 11207 रन बनाएं हैं. इसके अलावा मो. अजरुद्दीन ने 8095 रन, सौरव गांगुली 7643 रन और सचिन तेंदुलकर ने 4508 रन बनाएं हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version