IND vs SA: विराट कोहली बेटी वामिका को नहीं दे पाये शतक का गिफ्ट, टेस्ट में जमाया दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक

विराट कोहली अपने 99वां टेस्ट और बेटी वामिका के बर्थडे (vamika birthday) को बेहद खास नहीं बना पाये. ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली बेटी वामिका के पहले बर्थडे पर टेस्ट में अपने शतक के सूखे को खत्म कर देंगे, लेकिन वैसा नहीं हो पाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 9:28 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) चोट से उबरने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी कप्तानी पारी खेलकर न केवल अपना खोया आत्मविश्वास को वापस पाया, बल्कि टीम को पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर 223 रन तक पहुंचाया.

हालांकि उन्होंने अपने 99वां टेस्ट और बेटी वामिका के बर्थडे (vamika birthday) को बेहद खास नहीं बना पाये. ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली बेटी वामिका के पहले बर्थडे पर टेस्ट में अपने शतक के सूखे को खत्म कर देंगे, लेकिन वैसा नहीं हो पाया. भारतीय कप्तान 201 गेंदों में 12 चौकों व एक छक्के की मदद से केवल 79 रन की बनाये पाये और आउट होकर पवेलियन लौट गये.

Also Read: Happy B’day Vamika: एक साल की हुई अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लाडली, बर्थडे पर देखिए UNSEEN तस्वीरें

विराट कोहली 2019 के बाद टेस्ट में एक भी शतक नहीं जमा पाये हैं. हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से 6ठा अर्धशतक निकला है. कोहली के लिए सबसे बड़ी परेशानी इस दौरान आ रही है कि वो बड़े स्कोर को शतक में नहीं बदल पा रहे.

कोहली ने टेस्ट में जमाया दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक

विराट कोहली ने ओलिवर की गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन यह टेस्ट में उनका दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है. कोहली ने 158 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले कोहली ने सबसे धीमा अर्धशतक 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 171 गेंदों में अपना 50 रन पूरा किया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में 123 गेंदों में और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 120 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.

गौरतलब है कि विराट कोहली ने टेस्ट में अबतक 27 शतक जमाये हैं, लेकिन पिछले दो साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. आखिरी बार कोहली ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक जमाया था.

Next Article

Exit mobile version