श्रीलंका का यह युवा खिलाड़ी हुआ अरेस्ट, साइकल में चल रहे व्यक्ति को मारी थी टक्कर

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसाल मेंडिस को रविवार को गाड़ी से एक व्यक्ति को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

By Agency | July 5, 2020 12:52 PM

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसाल मेंडिस को रविवार को गाड़ी से एक व्यक्ति को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मेंडिस की गाड़ी से कोलंबो के उपनगर पनादुरा में तड़के रास्ते पर चल रहा 74 साल का व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मेंडिस को आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

पच्चीस साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 44 टेस्ट और 76 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है. वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे जिसने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग शुरू की है. महामारी के कारण श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द हो गए हैं जिसमें भारत का श्रीलंका दौरा भी शामिल है.

Also Read: भारत के इस शहर में बनने जा रहा है दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, ये होंगी खासियत

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्रीलंका के होरोनटोडुवा नामक क्षेत्र में कुसाल मेंडिस की एसयूवी और एक बाई साइकल में जोरदार टक्कर हुई थी, और इस हादसे में उस व्यक्ति की जान चली गयी थी, उस व्यक्ति की उम्र 64 साल थी. और वह गोरका पोला इलाके में रहता था.

कुशल मेंडिस पर गैरा-इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो सकता है, लेकिन उन पर कौनसी धाराएं लगेंगी अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है क्योंकि अभी पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का इस पर बयान आना अभी बाकी है. मेंडिस मौजूदा समय में टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल हैं. वे अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं.

मेंडिस ने 44 टेस्ट मैचों में 37 की औसत 2995 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में उनके नाम 76 मैचों में 2167 रन हैं, और इस दौरान उनका औसत 30 से ज्यादा का है. जिसमें 3 शतक शामिल हैं. उन्होंने 26 टी-20 मैचों में भी भाग लिया है जिसमें उन्होंने 18 की औसत से 484 रन बनाए हैं. उनकी इस गिरफ्तारी से उनका करियर भी प्रभावित हो सकता है, क्यों कि वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे हैं.

Posted By : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version