टीम इंडिया अगस्त में करेगी आयरलैंड का दौरा, तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी

भारतीय टीम अगस्त महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. क्रिकेट आयरलैंड ने इसकी जानकारी दी है. यह सीरीज 18 से 23 अगस्त तक खेला जायेगा. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इसका कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है. भारत में इसी साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.

By Agency | March 17, 2023 5:11 PM

डबलिन : भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए इस साल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी. यह जानकारी क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को दी. क्रिकेट आयरलैंड ने कहा, आयरलैंड के क्रिकेट प्रशंसक दुनिया की नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम भारत को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे, जब एशिया के शीर्ष खिलाड़ी इस अगस्त में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए मालाहाइड लौटेंगे.

हार्दिक की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा कर चुका है भारत

भारतीय टी20 टीम के नये कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिछले साल इसी स्थान पर दो मैचों की श्रृंखला के दौरान टीम का नेतृत्व किया था. भारत को अपनी घरेलू सरजमीं पर इस साल एकदिवसीय विश्व कप खेलना है ऐसे में यह देखना होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) हार्दिक को एक ऐसी सीरीज में खेलने का जोखिम उठायेगा जिसका विश्व कप की तैयारी के मामले में कोई खास महत्व नहीं होगा.

Also Read: IPL 2023: आईपीएल नीलामी में बिका आयरलैंड का पहला खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलने को बेताब
आयरलैंड के लिए यह सीरीज काफी जरूरी

यह सीरीज हालांकि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि इसके प्रसारण राजस्व से उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी. इस श्रृंखला का आयोजन 18 से 23 अगस्त तक होगा. क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वार्रेन डेयूट्रोम ने कहा कि पुरुष क्रिकेट के मामले में गर्मी का 2023 सत्र किसी जश्न की तरह होगा.

भारत का यह दूसरा आयरलैंड का दौरा होगा

उन्होंने कहा कि प्रशंसकों के लिए यह बहुत खास होगा. हम आज पुष्टि कर सकते हैं कि भारत लगातार दूसरे साल आयरलैंड का दौरा करेगा. हमारी टीम इससे पहले मई में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेगी. उन्होंने कहा, हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि हम जून में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच और फिर सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version