T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा- हम ICC के साथ बातचीत जारी रखेंगे. हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन हम भारत में नहीं खेलेंगे. हम लड़ते रहेंगे. ICC बोर्ड मीटिंग में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए. मुस्तफिजुर का मामला कोई अकेला मामला नहीं है.
आईसीसी से न्याय की उम्मीद : आसिफ नजरुल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा- भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा जोखिम की स्थिति अब भी जस की तस है. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा, टीम भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेलेगी लेकिन अब भी आईसीसी से न्याय की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति देकर न्याय करेगा. नजरुल ने कहा- अगर आईसीसी हमें शामिल करने में नाकाम रहता है तो यह विश्व क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान होगा और मेजबान देश के लिए भी विफलता होगी.
स्कॉटलैंड की लग सकती है लॉटरी
बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया है. इस स्थिति में मौजूदा रैंकिंग के अनुसार स्कॉटलैंड उसकी जगह ले सकता है.
आईसीसी ने बीसीबी के अनुरोध को कर दिया था खारिज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के टी20 विश्व कप के अपने मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था. आईसीसी ने साफ कर दिया था कि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे क्योंकि भारत में टूर्नामेंट के किसी भी स्थल पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों, अधिकारियों या प्रशंसकों की सुरक्षा को कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है.
आईसीसी बोर्ड के 16 में से 14 ने बीसीबी के अनुरोध के खिलाफ किया मतदान
आईसीसी ने बताया, बोर्ड के 16 सदस्यों में से 14 ने बीसीबी के मैच स्थानांतरित करने के अनुरोध के खिलाफ मतदान किया. आईसीसी ने बीसीबी को विचार करने और अंतिम निर्णय लेने के लिए एक और दिन का समय दिया था.
विवाद का क्या है कारण?
यह संकट बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ. दरअसल बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफिजुर को इस साल के आईपीएल सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से हटाए गया. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद घोषणा की थी कि उनकी टीम विश्व कप के ग्रुप चरण के कोलकाता और मुंबई में होने वाले मैचों के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.
बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करना चाहता था
बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करना चाहता था। उसे विश्व कप में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ ग्रुप सी में रखा गया है.