विराट कोहली के लिए सरहद पार से आया मोहब्बत का पैगाम, T20 कप्तानी छोड़ने पर पाकिस्तानी फैंस भी हुए इमोश्नल

T20 World Cup 2021, Virat Kohli: विराट कोहली के फैंस भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. सरहद पार यानि पाकिस्तान में भी कोहली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 11:40 AM

T20 World Cup 2021, Virat Kohli: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की विदाई के साथ ही कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी सफर समाप्त हो गया. विराट कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि टी-20 वर्ल्ड के बाद वो टी-20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही रवि शास्त्री का भी कोचिंग कॉन्टैक्ट समाप्त हो गया. अब द्रविड़ भारत के मुख्य कोच होंगे. रवि शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. वहीं कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस काफी भावुक दिखे और सोशल मीडिया पर विराट के लिए काफी इमोश्नल पोस्ट भी किए.

बता दें कि विराट कोहली के फैंस भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. सरहद पार यानि पाकिस्तान में भी कोहली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं,. विराट के T20 कप्तानी छोड़ने के मलाल ने ना सिर्फ भारतीय फैंस को है बल्कि पाकिस्तान में भी उनके फैंस को इमोश्नल कर दिया है. पाकिस्तानी फैंस भी सोशल मीडिया पर विराट को लिए अपना प्यार दिखाने में थोड़ा भी पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी पत्रकार इमरान सिद्दकी ने ट्वीट किया कि एक बात हम सब दिल से जानते और मानते हैं कि विराट महान हैं. विराट कोहली एक सच्चे स्पोर्ट्स पर्सन है. उनके लिए पाकिस्तान की ओर से ढेर सारा प्यार.


Also Read: रवि शास्त्री ने जाते-जाते BCCI को किया आगाह, कहा- खिलाड़ी इंसान हैं, पेट्रोल से नहीं चलते

वहीं विराट वाले नाम की पाकिस्तानी जर्सी पहनकर एक फैन की तस्वीर वहां के पत्रकार शिराज हसन ने शेयर की है. विराट कोहली के इस बड़े फैन का नाम अवैश निजामी है. वहीं टी-20 प्रारुप में भारतीय कप्तान के तौर पर आइसीसी विश्व कप के सुपर 12 चरण में नामीबिया के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर उतरे विराट कोहली ने कहा कि देश की टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है. कोहली ने कहा कि मेरे लिए यह (टीम का नेतृत्व करना) सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की, लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है. टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है.

Next Article

Exit mobile version