सूर्यकुमार यादव को मिलेंगे और मौके, लेकिन करना होगा बेहतर प्रदर्शन, कप्तान रोहित शर्मा की दो टूक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रविवार को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के आगे फेल हो गये. जिस प्रकार वह पहले वनडे में डक पर आउट हुए थे, उसी प्रकार दूसरे वनडे में भी वह शून्य पर पवेलियन लौट गये. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उनका बचाव किया है.

By Agency | March 19, 2023 8:41 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि वनडे क्रिकेट में लय हासिल करने के लिये जूझ रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम प्रबंधन उसे लगातार मौके देगा. सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे में खाता भी नहीं खोल सके. पिछली 16 वनडे पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं. इस अवधि में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

दूसरे वनडे में 10 विकेट से हारा भारत

रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में दस विकेट से मिली हार के बाद कहा कि हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है. उसकी जगह खाली है तो हम सूर्यकुमार को ही उतारेंगे. उसने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उसे मौके मिलेंगे. उन्होंने कहा, ‘उसे पता है कि उसे वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैं कह चुका कि क्षमतावान खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिये गये.

Also Read: Watch: रोहित शर्मा ने गुलाब देकर एयरपोर्ट पर फैन को ‘शादी’ के लिए किया प्रपोज, वीडियो वायरल
क्षमतावान खिलाड़ियों को मिलते रहेंगे मौके

उन्होंने कहा कि पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गया लेकिन उसे सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सके. अभी उसे किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है. टीम प्रबंधन का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वह सहज नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे. अभी हम उस रास्ते पर नहीं हैं. रोहित ने यह भी कहा कि टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने की आदत हो गयी है.

बुमराह के बिना खेलने की टीम को आदत हो गयी

उन्होंने कहा, ‘बुमराह पिछले आठ महीने से टीम में नहीं हैं. उसकी कमी तो खल रही है लेकिन अब आदत हो गयी है. अब वह उपलब्ध ही नहीं है तो उसके बारे में ही सोचते नहीं रह सकते. मुझे लगता है कि सिराज, शमी, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की है. हमारे पास उमरान और उनादकट भी हैं.’

Next Article

Exit mobile version