भारत की टेस्ट हार पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते, गंभीर को दी सलाह

Sunil Gavaskar lashed out at India Defeat: भारत की दक्षिण अफ्रीका से मिली पहली टेस्ट हार के बाद सुनील गावस्कर ने टीम के खिलाड़ियों पर घरेलू क्रिकेट न खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रणजी जैसे टूर्नामेंटों से दूरी खिलाड़ियों की तकनीक और मानसिक मजबूती को कमजोर करती है. गावस्कर ने गौतम गंभीर को चेताया कि चयन में ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दें जो निरंतर घरेलू स्तर पर खेल रहे हों.

Sunil Gavaskar lashed out at India Defeat: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चल रही दो टेस्ट मैच की सीरीज जारी है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत को मिली इस हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया की घरेलू क्रिकेट में भागीदारी को लेकर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सीधी चेतावनी दी है. गावस्कर के अनुसार, मौजूदा खिलाड़ियों में घरेलू टूर्नामेंटों खासकर रणजी ट्रॉफी में खेलने की कमी है, और यह उनकी तैयारी और मानसिक मजबूती पर असर डाल रही है.

घरेलू मैचों की कमी

गावस्कर ने कहा कि वर्तमान टीम में कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते. उनके अनुसार, घरेलू मुकाबले खिलाड़ियों की तकनीक सुधारने और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में टिके रहने की क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर खिलाड़ी सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय मेचों पर ध्यान दें, तो उनमें अनुभव की कमी रह सकती है.

गंभीर को दिया सुझाव

गावस्कर ने गंभीर को सुझाव दिया है कि उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जो घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उन लोगों को टीम में शामिल करना चाहिए जो घरेलू टूर्नामेंटों में मेहनत करते हैं, बजाय उन सितारों के जो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच घरेलू क्रिकेट छोड़ देते हैं.

हार के बाद गंभीर की प्रतिक्रिया

पहली टेस्ट में भारत की 30 रन से हार के बाद, गंभीर ने कहा कि टीम को मानसिक कड़ा संघर्ष करना था.  उन्होंने बताया कि कुछ खिलाड़ियों में अनुभव की कमी है और वो लंबे समय तक दबाव में टिक नहीं पाते. गंभीर ने यह भी कहा कि टीम को अपनी सहनशीलता बढ़ानी चाहिए टेस्ट क्रिकेट सिर्फ स्किल नहीं मांगता, बल्की दिमागी ताकत भी चाहिए. 

पिच विवाद पर गावस्कर का समर्थन

पिच को लेकर भी बहस चल रही है. कुछ लोगों ने ईडन गार्डन्स की पिच को टर्निंग ट्रैक कहा, लेकिन गावस्कर ने गंभीर का साथ दिया. गावस्कर का मानना है कि पिच पर इतनी दिक्क्त नहीं थी कि उसपर 124 रन का लक्ष्य चेज नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Rising Stars 2025: INDIA A vs OMAN करो या मरो मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव

अंजलि और सारा तेंदुलकर ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, भव्य कॉरिडोर देखकर हुईं मंत्रमुग्ध, देखें Video

IND vs SA Test: ईडन गार्डन्स पिच विवाद पर क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, गंभीर और गांगुली के बयान से बढ़ी बहस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >