SA v SL T20 WC: तबरेज शम्सी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में झटके सबसे ज्यादा विकेट

लेग स्पिनर के नाम अब 2021 में 32 विकेट हैं और वह टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी हैं. 2021 में टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेटों की सूची में, शम्सी और वानिंदु हसरंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो टी-20 विश्व कप 2021 खेल रहे हैं और उनके नाम 30 से अधिक विकेट हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 8:29 PM

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने शनिवार को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टी-20 विश्व कप के तीसरे मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शम्सी ने युगांडा के दिनेश नाकरानी (2021) और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय (2018) को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 31-31 विकेट लिए हैं.

लेग स्पिनर के नाम अब 2021 में 32 विकेट हैं और वह टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी हैं. 2021 में टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेटों की सूची में, शम्सी और वानिंदु हसरंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो टी-20 विश्व कप 2021 खेल रहे हैं और उनके नाम 30 से अधिक विकेट हैं.

Also Read: IND vs NZ T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए विराट कोहली ने बनाया बड़ा प्लान, इस भूमिका में आयेंगे नजर

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को इस साल 31 विकेट मिले जबकि बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2021 में 26 विकेट चटकाए. शम्सी ने श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट चटकाए और चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिये, जिससे दक्षिण अफ्रीका को मैच में शुरुआती दबाव बनाने में मदद मिली.

31 वर्षीय गेंदबाज ने बीच के ओवरों में बानुका राजपक्षे, अविष्का फर्नांडो और वानिंदु हसनरंगा को आउट किया. यह तिकड़ी इस साल के टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के साथ टीम के लिए काफी प्रभावी रही है. शम्सी (3/17), डावाइन प्रिटोरियस (3/17) और एनरिक नॉर्टजे (2/27) की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका 142 रन पर ढेर हो गया.

Also Read: T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब है भारत का रिकॉर्ड, 18 साल के इतिहास को बदलेगी कोहली एंड कंपनी!

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. पथुम निसानका ने 72 रन की पारी बेकार हो गयी. 2017 में पदार्पण करने के बाद, शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 45 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं और इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ आए 4/25 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ 53 विकेट लिए हैं.

Next Article

Exit mobile version