ICC T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हाल के समय में सबसे खराब प्रदर्शन, सौरव गांगुली ने कही यह बात

सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या कारण है लेकिन मुझे लगा कि वे विश्व कप में पर्याप्त क्षमता के साथ नहीं खेले. कभी-कभी बड़े टूर्नामेंट में ऐसा होता है, आप बस फंस जाते हैं. जब मैंने उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते देखा, मुझे लगा कि वे अपनी क्षमता के 15 प्रतिशत खेल रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 2:51 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यूएई और ओमान में हाल ही में संपन्न आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के प्रदर्शन को “सबसे खराब” करार दिया है. उन्होंने पिछले चार-पांच वर्षों में इसे सबसे खराब प्रदर्शन कहा है. भारत टी-20 विश्व कप के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा. सुपर 12 चरण में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद उनके मौके पर पानी फिर गया.

सौरव गांगुली ने कहा कि भारत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा था. ईमानदारी से कहूं तो 2017 और 2019 में मुझे लगता है कि भारत अच्छा था. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हम ओवल में पाकिस्तान से फाइनल हार गये थे, तब मैं एक कमेंटेटर था. सौरव गांगुली ने कहा कि तब इंग्लैंड में 2019 विश्व कप, हम पूरे समय असाधारण थे, हर किसी को हराया और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गये एक बुरा दिन था.

Also Read: वीवीएस लक्ष्मण को क्यों बनाया गया नेशनल क्रिकेट एकेडमी का प्रमुख, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका के लिए रन-रेट और अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ा, जो नहीं हुआ. भारत ने अपने अगले तीन मैचों में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को आराम से हराया, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने एक भी गलती नहीं की और टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाया.

गांगुली ने बोरिया मजूमदार के साथ अपने शो बैकस्टेज विद बोरिया पर बातचीत में कहा कि जिस तरह से हमने इस विश्व कप में खेला उससे थोड़ा निराश हूं. मुझे लगता है कि पिछले चार-पांच वर्षों में मैंने जो कुछ देखा है, वह सबसे खराब था. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से जबकि न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आईसीसी इवेंट में भारत के औसत से कम प्रदर्शन के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि टीम अपने पहले दो मैचों में अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेली.

Also Read: जय शाह की टीम ने एक रन से जीता रोमांचक मुकाबला, सौरव गांगुली की धुंआधार पारी गयी बेकार

गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या कारण है लेकिन मुझे लगा कि वे इस विश्व कप में पर्याप्त स्वतंत्रता के साथ नहीं खेले. कभी-कभी बड़े टूर्नामेंट में ऐसा होता है, आप बस फंस जाते हैं और जब मैंने उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा, मुझे लगा यह वह टीम थी जो अपनी क्षमता के 15 प्रतिशत खेल रही थी.

Next Article

Exit mobile version