सिडनी में ICU मेंं भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, IND vs AUS मैच के दौरान पसलियों में लगी गंभीर चोट
Shreyas Iyer Admitted in ICU: भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोट लगने के बाद सिडनी के ICU में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पसलियों में आंतरिक रक्तस्राव हुआ है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम तुरंत हरकत में आई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल वे निगरानी में हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को गंभीर चोट लग गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस को पसलियों में चोट लगी जिसके चलते उनके अंदरूनी हिस्से में खून का रिसाव (internal bleeding) हुआ है. चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ICU में रखा है.
ICU में भर्ती हुए अय्यर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनकी पसलियों में अंदरूनी रक्तस्राव हो रहा है. स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया. सूत्रों के अनुसार श्रेयस पिछले दो दिन से ICU में हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला कि अंदरूनी खून बह रहा है. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए तुरंत भर्ती करना पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक, अय्यर को दो से सात दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
BCCI की मेडिकल टीम की त्वरित कार्रवाई
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अय्यर की स्थिति देखकर तुरंत एक्शन लिया. एक सूत्र के अनुसार टीम डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं लिया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अगर देर होती, तो मामला खतरनाक हो सकता था. शुक्र है कि अब उनकी स्थिति स्थिर है. टीम इंडिया के साथ मौजूद मैनेजमेंट लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है.
वापसी में लग सकता है ज्यादा समय
पहले उम्मीद थी कि अय्यर तीन हफ्ते में फिट होकर वापसी कर लेंगे, लेकिन अब स्थिति गंभीर होने के चलते यह समय बढ़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक अंदरूनी रक्तस्राव पूरी तरह रुक नहीं जाता और संक्रमण का खतरा खत्म नहीं होता, तब तक वे मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. सूत्र ने कहा फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वह कब लौटेंगे. उन्हें आराम और पूर्ण रिकवरी की जरूरत है.
टीम के उपकप्तान थे अय्यर
श्रेयस अय्यर को हाल ही में वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया था. वे इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में शुभमन गिल के डिप्टी के रूप में खेल रहे थे. पहले वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था. हालांकि वह पारी जीत में तब्दील नहीं हो सकी. तीसरे वनडे में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से 9 विकेट से जीत हासिल की. अब टीम और फैंस दोनों ही अय्यर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, ताकि यह दमदार खिलाड़ी फिर से मैदान पर अपनी छाप छोड़ सके.
ये भी पढ़ें-
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर, इस दिग्गज को मिली टीम की कमान
न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, 19 साल के करियर का हुआ अंत
