छोटी काउंटी चैम्पियनशिप के बजाय अगले साल पूर्ण सत्र होना चाहिए: एलिस्टर कुक

एलिस्टर कुक ने कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप का पूर्ण सत्र नहीं खेला जा सकता तो इसे रद्द कर देना चाहिए.

By Sameer Oraon | March 30, 2020 3:00 PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप का पूर्ण सत्र नहीं खेला जा सकता तो इसे रद्द कर देना चाहिए. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस महामारी के चलते सभी घरेलू टूर्नामेंट को कम से कम 28 मई तक स्थगित कर दिया है.

काउंटी चैम्पियनशिप को 12 अप्रैल से शुरू होना था, इससे चैम्पियनशिप के पहले सात राउंड तो हो ही नहीं पाएंगे. पिछले सत्र में एसेक्स के साथ डिवीजन वन खिताब जीतने वाले कुक का मानना है कि संक्षिप्त सत्र से इसकी अहमियत कम हो जाएगी. उन्होंने ‘बीबीसी रेडियो 5 लाइव’ से कहा, ‘‘अगर हमें किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना है जिसकी मैं उम्मीद करता हूं.

लेकिन मैं साथ ही आशा करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैम्पियनशिप कराने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है.” कुक ने कहा, ‘‘मैं एक या दो पूर्ण टूर्नामेंट देखना चाहूंगा क्योंकि अगर आपको आयोजित करने ही हैं तो एक या दो टूर्नामेंट आयोजित कीजिए.

अगर काउंटी चैम्पियनशिप के लिए समय नहीं है जैसे कि आप केवल तीन या चार मैच ही खेल सकते हो तो मुझे लगता है कि इसे कराने का कोई मतलब नहीं हैं.”

गौरतलब है कि कोरोना के कारण कई टूर्नामेंट पहले ही रद्द हो चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच की मौत हो गयी थी. वहीं मेक्सिको फुटबाल लीग के अध्यक्ष भी इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं

Next Article

Exit mobile version