Shikhar Dhawan: पिता ने शिखर धवन के सिर से उतारा एक्टिंग का भूत ? ऐसे जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके पिता महेंद्र पाल धवन उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई देते हैं. धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,बाप हमेशा बाप ही होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 6:06 PM

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) न केवल अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीतते हैं, बल्कि अपनी एक्टिंग से भी फैन्स को दीवाना बना दिया है.

पिता ने धवन को जड़ दिया थप्पड़

शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके पिता महेंद्र पाल धवन उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई देते हैं. धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,बाप हमेशा बाप ही होता है.

पिता-पुत्र का जोड़ी ने एक्टिंग में किया कमाल

दरअसल शिखर धवन और उनके पिता वीडियो में एक्टिंग कर रहे हैं. जिसमें शिखर धवन को उनके पिता कुछ कहते हैं, जिसपर धवन कहते दिख रहे हैं कि वारंट लाया है गवाह हैं तेरे पास….इतना सुनते ही पिता महेंद्र पाल गब्बर को थप्पड़ जड़ देते हैं.

धवन के नये वीडियो मचाया धमाल

शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैन्स के लिए धवन आये दिन कुछ न कुछ वीडियो शेयर करते रहते हैं. पिता के साथ एक्टिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स उसे काफी पसंद कर रहे हैं. धवन के वीडियो को देखकर टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों का भी कमेंट आया है. धवन के नये वीडियो को अबतक 7 लाख से अधिक लोगों ने देख दिया है और लाइक किया है.

धवन पर भी चढ़ा पुष्पा का नशा

इस समय सोशल मीडिया पर साउथ की फिल्म पुष्पा द राइज का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई उनके गाने पर या तो डांस करते दिख रहे हैं या फिर उसके डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. इसमें भला शिखर धवन कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने ने भी पुष्पा का फेमस डायलॉग बोलते अपना वीडियो शेयर किया. जिसे काफी लोगों ने पसंद किया.

दक्षिण अफ्रीका में धवन का शानदार प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही खराब रहा, लेकिन शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार रहा. वनडे में धवन भारत की ओर से टॉप स्कोरर और ओवर ऑल तीसरे खिलाड़ी रहे. धवन ने 3 मैचों की 3 पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 169 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version