शाहिद अफरीदी का सरेंडर, टीम इंडिया की दहाड़ के बाद जुबान से निकली तारीफ, कहा- उनका एटीट्यूड, माइंडसेट, बॉलिंग…
Shahid Afridi on IND vs PAK Asia Cup 2025 Super 4 clash: पाकिस्तान को एशिया कप में एकबार फिर भारत से हार का सामना करना पड़ा. सुपर 4 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी मेन इन ब्लू की तारीफ में कसीदे पढ़े.
Shahid Afridi on IND vs PAK Asia Cup 2025 Super 4 clash: पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ एक और करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह लगातार दूसरी बार था जब भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की नाकामी पर नाराजगी जताई. इनमें पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं. शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार से काफी निराश नजर आए. उन्होंने अंपायरिंग पर सवाल खड़े करते हुए फखर जमां के आउट होने को विवादित करार दिया. हालांकि उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए उसे शानदार और संतुलित टीम बताया, लेकिन साथ ही पाकिस्तान के कमजोर प्रदर्शन की भी आलोचना की.
अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, “देखिए अगर जहां तक मैच की बात करें इंडिया डिजर्व करता है. ठीक है? उनका एटीट्यूड, उनका माइंडसेट, उनकी बैटिंग, उनकी बॉलिंग. मुझे लगता है कि आज के दिन की फील्डिंग तो नहीं कहूंगा लेकिन ओवरऑल हर लिहाज से बैलेंस टीम और बड़े मैचों की टीम है. ये वो माइंडसेट है जो बड़ी टीमों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है, चाहे वो ऑस्ट्रेलिया हो, साउथ अफ्रीका हो. भारत को वो एक तरीका आता है.”
शाहिद ने पाकिस्तानी टीम की गलतियों पर भी फोकस किया. उन्होंने कहा, “गलतियां तो हमने की है. बिल्कुल की है. एक ऐसी सिचुएशन आ गई थी कि हमें मुझे ये लग रहा था वो 190 प्लस कर जाएंगे. लेकिन अगर आप 15 ओवर के बाद 18 बॉलों पे 12 रन करें और उसमें एक छक्का भी लगा हो, तो वो जरा फिक्र की बात है. वहां पर थोड़ा सा नहीं कर पाए जितना हमें 190 का जो डिजाइन में था वो था.”
शाहीन से लगातार बॉलिंग करवाने पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे कहा, “दूसरा ये कहीं पत्थर पे लकीर नहीं है कि शाहीन ने ही दो ओवर करने हैं. हम आप चेंज करते हो चीजों को यार. आप सैम अयूब पार्ट टाइमर है, ठीक है ना? आप फहीम अशरफ को खिला रहे हो. आप साथ में तलत हुसैन को ऑलराउंडर खिला रहे हो. अपने जेन्युइन बॉलर को तो लेके आओ. अगर एक बॉलर एक ओवर के अंदर 12 रन दूसरे ओवर में 22 रन दे रहा है, तो जो जेन्युइन बॉलर्स हैं उनको तो लेके आए साथ में. तो गलतियां भी की है हमने. हमने गलतियां की जिसकी वजह से ये रिजल्ट है. लेकिन इंडिया आउटस्टैंडिंग टीम है, वो मेरे ख्याल में अगर 200 रन होते तो भारत 200 रन भी बना लेता.”
भारत ने आक्रामक खेल दिखाकर जीता खेल
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शाहीन शाह के ऊपर धावा बोला, यहां तक कि शर्मा ने तो पहली ही गेंद पर छक्का मारकर ही शुरुआत की. साथ ही हारिस रऊफ को भी भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर पीटा. दोनों ने 10 ओवर से पहले ही भारत का स्कोर 105 तक पहुंचा दिया था. ऐसे में 172 रन का लक्ष्य टीम इंडिया के लिए काफी आसान हो गया. अभिषेक ने 74 रन की पारी खेली, तो गिल ने 47 रनों का योगदान दिया. अंत में तिलक वर्मा ने तेज तर्रार 30 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के साथ टीम इंडिया को जीत दिला दी. जहां भारत इस जीत के साथ सुपर 4 में टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान सबसे नीचे है.
ये भी पढ़ें:-
छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… इरफान पठान ने फरहान और रऊफ को दी चेतावनी, कहा- दोनों की परवरिश ने…
