विश्व विजेता U19 महिला टीम को सम्मानित करेंगे सचिन तेंदुलकर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा भव्य समारोह

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीय महिला अंडर-19 टीम को सम्मानित करेंगे. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी. टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया जायेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच के दौरान सम्मान समारोह किये जाने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 10:13 AM

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला ICC U-19 T20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय U-19 महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी. रविवार को जैसे ही भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता जय शाह ने टीम पांच करोड़ के इनाम की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक फरवरी को आमंत्रित किया.

जय शाह ने किया ट्वीट

एक बार फिर जय शाह ने जानकारी दी कि स्टेडियम में पूरी टीम को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहेंगे. शाह ने ट्वीट किया कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न सचिन तेंदलुकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे विजयी भारत U19 महिला टीम को सम्मानित करेंगे. युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे.

Also Read: Women’s U19 T20 World Cup में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा की आंखों में खुशी के आंसू, देखें VIDEO

भारतीय महिला टीम ने पहली बार जीती आईसीसी ट्रॉफी

शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहली बार ICC U-19 महिला T20 विश्व कप जीता है. यह इस टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण था. यह महिला क्रिकेट में भारत का पहला आईसीसी खिताब है. विजयी टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जायेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला

सम्मान समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर आयोजित किया जायेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दो टी20 मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है. इससे पहले भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. अब हार्दिक पांड्या की नजर टी20 सीरीज जीतने पर भी होगी. भारत पिछले 24 घरेलू सीरीज लगातार जीतते आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version