सचिन तेंदुलकर नहीं होंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा, पहले एडिशन में थे ब्रांड एंबेसडर

सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण में शामिल नहीं होंगे. पहले संस्करण के बकाया का भुगतान नहीं होने के कारण कई खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया है. सचिन पहले एडिशन में इस सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी थे. इंडिया लीजेंड्स ने पहला सीरीज जीता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 3:44 PM

भारत के प्रतिष्ठित पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का हिस्सा नहीं होंगे. इस सीरीज में संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल होते हैं. पीटीआई की खबर में दावा किया गया है कि पहले सीजन के लिए कई खिलाड़ियों के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसकी वजह से कई पूर्व खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया है.

बांग्लादेश के कई खिलाड़ी भी बाहर

पहले संस्करण में टूर्नामेंट जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स के लिए खेलने वाले सचिन तेंदुलकर को भी सीजन के लिए उनका पूरा भुगतान नहीं मिला है. अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट से खुद को पूरी तरह से अलग करने का फैसला किया है. बांग्लादेश मीडिया में यह बताया जा रहा है कि खालिद महमूद ‘सुजोन’, खालिद मशूद ‘पायलट’, महराब हुसैन, रजिन सालेह, हन्नान सरकार और नफीस इकबाल सहित देश के कई शीर्ष पूर्व खिलाड़ियों को अब तक कोई पैसा नहीं दिया गया है.

Also Read: Bihar News: सचिन के फैन सुधीर जिस थाना में कभी बनकर गये सेलिब्रिटी, पुलिस ने वहीं से पीटकर निकाला बाहर
पहले संस्करण में ब्रांड एंबेसडर थे सचिन

सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण के ब्रांड एंबेसडर भी थे. कार्यक्रम के कमिश्नर सुनील गावस्कर थे. एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया कि सचिन इस सीजन में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टूर्नामेंट को यूएई में 1-19 मार्च तक चिह्नित किया गया है, लेकिन सचिन किसी भी रूप में इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.

बकाया राशि का नहीं किया गया भुगतान

यह पूछे जाने पर कि क्या सचिन तेंदुलकर को भी आयोजकों ने भुगतान नहीं किया है, सूत्र ने इसकी पुष्टि की और कहा कि हां, सचिन उन कई क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिन्हें आयोजकों ने भुगतान नहीं किया है. किसी को रवि गायकवाड़ से संपर्क करने की जरूरत है, जो प्रमुख आयोजक थे. अधिकांश खिलाड़ियों ने मैजेस्टिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड और पीएमजी नामक कंपनी के तत्वावधान में हस्ताक्षर किये थे. टीमों का प्रबंधन सेकेंड इनिंग्स स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट नामक कंपनी द्वारा किया जाता था.

Also Read: Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे सचिन तेंदुलकर, जानें क्या है वजह

Next Article

Exit mobile version