मैदान पर हुई जूनियर तेंदुलकर vs द्रविड़ भिड़ंत, समित पर भारी पड़े अर्जुन, चतुराई भरी गेंद पर बनाया शिकार

Arjun Tendulkar vs Samit Dravid: कर्नाटक के अलूर में सोमवार, 22 सितंबर को आयोजित के. थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटों के बीच मुकाबला हुआ. गोवा की टीम के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक की टीम के समित द्रविड़ का विकेट लेकर मैच को खास बना दिया.

By Anant Narayan Shukla | September 23, 2025 10:26 AM

Arjun Tendulkar vs Samit Dravid: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक एक ही टीम के लिए ढेर सारे इतिहास रचे. अब दोनों ही दिग्गजों के पुत्र क्रिकेट मैदान पर अपना झंडा गाड़ने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. इसी बीच जूनियर तेंदुलकर और द्रविड़ का एक मैच में आमना-सामना हुआ, जहां अर्जुन ने बाजी मारते हुए समित को फंसा लिया. के. थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में गोवा की टीम के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक की टीम के समित द्रविड़ का विकेट लेकर मैच को खास बना दिया.

समित द्रविड़ ने अपनी 26 गेंदों की पारी में 9 रन बनाए और इस दौरान दो शानदार चौके जड़े. एक शॉट लॉन्ग ऑफ की ओर गया जबकि दूसरा कवर्स में. लेकिन उनकी पारी का अंत अर्जुन तेंदुलकर के शिकार के रूप में हुआ. समित को काशब बाकले ने कैच पकड़कर आउट किया. दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि बीते दिन अर्जुन का पलड़ा भारी रहा.

करुण नायर फिर हुए फेल

इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के कुछ प्रमुख घरेलू खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करने वाले करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं. ऐसे मैच युवा खिलाड़ियों को अपनी तकनीक और मानसिक तैयारी सुधारने का अवसर देते हैं. इस साल यह टूर्नामेंट आगामी 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन की तैयारी के रूप में भी आयोजित किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने का मौका मिलता है. हालांकि इंग्लैंड दौरे के बाद करुण यहां भी असफल रहे और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. 

मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो कर्नाटक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 245 रन बनाए. कृतिक कृष्णा क्रीज पर 89 रन बनाकर हैं, जबकि लोचन गौड़ा ने 88 रन जोड़े. वहीं गोवा की टीम के लिए अर्जुन तेंदुलकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट लिए. इससे पहले गोवा ने पहली पारी में 338 रन बनाए, जिसमें ललित यादव 113 रन बनाकर नाबाद रहे और अभिनव तेजराणा ने 88 रन जोड़े. यहां पर अर्जुन तेंदुलकर ने 9 रन बनाए, जबकि समित द्रविड़ ने 2 विकेट लिए.

सेलेक्टर्स की रहेगी कड़ी नजर

अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ के बीच यह मुकाबला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सेलेक्टर्स की नजरों में भी रहेगा. चयनकर्ता रणजी ट्रॉफी सीजन के नजदीक आते ही इस टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर घरेलू क्रिकेट में प्रभाव डालने वाले खिलाड़ियों की तलाश में हैं. अर्जुन जहां 25 साल के हैं, तो समित फिलहाल 19 वर्ष के. ऐसे में दोनों खिलाड़ी पुरजोर कोशिश में लगे हैं. जहां अर्जुन ने मुंबई छोड़कर गोवा से खेलना शुरू किया है, वहीं समित कर्नाटक टीम में जगह बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट खिलाड़ियों को प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता शुरू होने से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस जांचने का मौका दे रहा है.

ये भी पढ़ें:-

Ballon d’Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने बेस्ट फुटबॉलर, मेसी की बराबरी कर ऐताना बोनमाटी ने महिला वर्ग में रचा इतिहास

भारत को हराना है तो इस ट्रिक को अपनाओ, इमरान खान ने जेल से भेजा संदेश, इसे ओपनर बनाने की दी सलाह

वकील बनने के लिए 29 की उम्र में ही रिटायरमेंट, इस खिलाड़ी ने जुनून के लिए 15 साल के करियर पर लगाया विराम