सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुल के साथ वॉशरूम में किया प्रैंक, वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा

टीम इंडिया के स्टार पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि किस प्रकार सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के साथ वॉशरूम में प्रैंक किया था. सहवाग और सचिन की सलामी जोड़ी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में से एक मानी जाती है.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2023 9:05 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में से एक माने जाते हैं. इस जोड़ी ने राष्ट्रीय टीम को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाया. दोनों ने 93 पारियों में कुल 3919 रनों का योगदान दिया है. अपने ऑन-फील्ड एक्शन के अलावा, दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर भी एक बहुत ही करीबी माने जाते हैं. हाल ही में, सहवाग ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने और तेंदुलकर ने अपने खेलने के दिनों में सौरव गांगुली के साथ एक मजाक किया.

सहवाग ने बताया मजेदार वाकया

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सौरव गांगुली के साथ मजाक करना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की योजना थी. उन्होंने खुलासा किया कि जब पूर्व कप्तान वॉशरूम में थे, तब दोनों ने जर्मनी से नयी एडिडास जर्सी आने की बात कही थी. सहवाग ने ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस पर कहा कि सचिन तेंदुलकर और मैं एडिडास के ब्रांड एंबेसडर थे. हम वॉशरूम गये और सचिन ने कहा चलो दादा (सौरव गांगुली) के साथ एक शरारत करते हैं. उन्होंने मुझे बस साथ देने को कहा.

Also Read: सचिन-द्रविड़ नहीं, वीरेंद्र सहवाग ने इस पाकिस्तानी दिग्गज को बताया एशिया का सर्वश्रेष्ठ मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज
सचिन ने वॉशरूम में दादा से किया मजाक

दादा जब वॉशरूम में गये तो हम वहां खड़े हो गये और आपस में कुछ बातें करने लगे. सचिन ने कहा, ‘जर्मनी से एडिडास की ये टी-शर्ट, कितनी अच्छी हैं,’ मैंने यह कहते हुए सहमति व्यक्त की, ‘सामान वास्तव में अच्छा है.’ और यह सब कहकर हम बाहर आ गये. इसके बाद दादा ने एडिडास को फोन किया और जर्मनी से टी-शर्ट भेजने को कहा, जो सचिन और सहवाग को दी गई थी. बाद में हमने दादा से खूब मजाक किया.

गेंदबाज की योजना पहले ही भाप लेते थे सचिन

सहवाग ने आगे बताया कि कैसे सचिन डिलीवरी से पहले एक गेंदबाज की लाइन और लेंथ का अनुमान लगाते थे. सहवाग ने कहा, ‘मैं सचिन का जिम पार्टनर हुआ करता था. उन्होंने मुझे जीवन में बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने मुझे कठिनाइयों और अभ्यास के बारे में सिखाया. वह एक गेंदबाज की लेंथ की भविष्यवाणी करते थे और मुझे संकेत देते थे. जब उनसे पूछा गया कि वह कैसे जानते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं अब इतने सालों से खेल रहा हूं कि मैं अंदाजा लगा सकता हूं कि वह किस तरह से आपको फुल लेंथ से आउट करने की कोशिश कर सकता है. अगली गेंद फुल लेंथ की ही होगी.’

Next Article

Exit mobile version