Sachin Tendulkar Perfect Breakfast: सचिन तेंदुलकर का सुपर संडे, मिसल पाव का लुत्फ उठाते शेयर किया वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने मिसल पाव खाते हुए जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने डिश की खासियत बता रहे हैं. सचिन ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा, संडे हो या मंडे, मैं किसी भी दिन मिसल पाव खा लूंगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 5:17 PM

टीम इंडिया के महान खिलाड़ी भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सचिन ने संडे को सुपर बनाते हुए अपना खास और पसंदीदा डिश मिसल पाव का लुत्फ उठाया.

सचिन तेंदुलकर ने मिसल पाव खाते हुए जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने डिश की खासियत बता रहे हैं. सचिन ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा, संडे हो या मंडे, मैं किसी भी दिन मिसल पाव खा लूंगा. उसके बाद सचिन ने अपने फैन्स के लिए सवाल भी छोड़ा. जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से पूछा, एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट के बारे में आपका क्या विचार है. सचिन ने वीडियो में बताया कि महाराष्ट्र का मिसल पाव सबसे अच्छा है.

मालूम हो सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के बाद खाना बनाना और अच्छे-अच्छे खानों का बेहद शौक है. आये दिन वो सोशाल मीडिया पर खाना बनाते हुए खुद के वीडियो शेयर करते रहते हैं. सचिन को बड़ा पाव और सीफूड बेहद पसंद हैं.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने जिस दिन रखा क्रिकेट की दुनिया में कदम उसी दिन कहा अलविदा, विदाई मैच की देखें झलकियां

सचिन खुद बनाकर खाते तो हैं, साथ में अपने परिवार और दोस्तों को भी खिलाते हैं. अपने खेल के दिनों में उन्होंने एक बार पूरी टीम इंडिया के लिए बैंगन का चोखा बनाया था. टीम इंडिया में साथ खेल चुके कई पूर्व क्रिकेटरों ने सचिन तेंदुलकर के खाना बनाने और खाने के बारे में जिक्र कर चुके हैं.

48 साल के हो चुके क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 15921 रन बनाये, तो 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से वनडे में 18426 रन बनाये. सचिन दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक जमाया.

Next Article

Exit mobile version