रोहित शर्मा के बल्ले से जब निकलता है शॉट, तो बटलर कह उठते हैं वाह…

England and Rajasthan Royals wicketkeeper-batsman Jos Buttler: इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर यदि किसी बल्लेबाज के दीवाने हैं तो उसका नाम रोहित शर्मा है.

By Amitabh Kumar | April 15, 2020 12:14 PM

England and Rajasthan Royals wicketkeeper-batsman Jos Buttler: इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर यदि किसी बल्लेबाज के दीवाने हैं तो उसका नाम रोहित शर्मा है. बटलर ने शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है जो बिना अधिक प्रयास किये बड़े शतक जमाकर विरोधी टीम को पस्त कर सकता है.

राजस्थान रायल्स के पेज पर बटलर ने ‘इंस्टाग्राम लाइव’ सत्र के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा बेहतरीन खिलाड़ी है.” उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में सरलता…भारत के काफी खिलाड़ियों के पास यह शानदार शैली है. वह लंबे समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. मुझे उसकी बल्लेबाजी और बिना किसी प्रयास के लोगों को पस्त करने का उसका तरीका पसंद है.”

Also Read: New Guidelines for Lockdown: नॉनवेज खाने वालों को राहत, थूकने पर जुर्माना

रोहित को सीमित ओवरों के प्रारूप के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुंबई का यह बल्लेबाज दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज है जिसने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं. रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जड़कर विश्व कप मैचों में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी की थी और वह 648 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे.

आईपीएल 2016 और 2017 में रोहित के साथ मुंबई इंडियन्स के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे बटलर ने कहा कि रोहित के साथ मैंने जो चीजें देखी हैं उनमें से एक यह है कि अगर वह जम जाता है तो बड़ी पारियां खेलता है और मैच को काफी प्रभावित करता है. पिछले साल विश्व कप में उसने चार-पांच शतक जड़े थे.

Also Read: Indian railways news: 3 मई तक नहीं चल रहीं कोई ट्रेन, बचे इन अफवाहों से, जाने कैसे मिलेगा टिकट रिफंड

बटलर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अब उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ साल पहले लोग भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शार्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करते थे लेकिन रोहित उन पर बड़े शाट खेलता है. इसके बाद आप फुल लेंथ की गेंदबाजी करते हो और वह उसे भी मैदान के बाहर भेज देता है. आपको बता दें कि आइपीएल का इंतजार फैंस कर रहे हैं और रोहित का हिट सब देखना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version