रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेटरों को दिये टिप्स, रिहैब में ऐसे कर रहे समय का उपयोग

रोहित को भारत का पूर्णकालिक सफेद गेंद कप्तान नियुक्त किया गया है. दूसरी ओर, विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए वहां पहुंच चुकी है. इसके बाद भारत को वहा तीन एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 7:50 PM

बेंगलुरु : भारत के नवनियुक्त वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भारत के अंडर-19 क्रिकेटरों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया. हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के जूनियर क्रिकेटरों को संबोधित किया, जो अकादमी में तैयारी शिविर में भाग ले रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर पर एनसीए से रोहित के साथ युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं. बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि अनमोल सबक टीम इंडिया. सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अधिकांश रिहैब समय यहां बिताया. उन्होंने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने तैयारी शिविर के दौरान भारत की अंडर-19 टीम को संबोधित किया.

Also Read: रोहित शर्मा के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कहा बेहतर परिणाम के लिए वह सबसे अच्छा विकल्प

भारत अंडर-19 क्रिकेटर यश ढुल ने इससे पहले रोहित के साथ एक तस्वीर साझा की थी. रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह पर प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है, जो पहले से ही भारत ए टीम के हिस्से के रूप में दक्षिण अफ्रीका में थे.

रोहित को भारत का पूर्णकालिक सफेद गेंद कप्तान नियुक्त किया गया है. दूसरी ओर, विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए वहां पहुंच चुकी है. 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आमना-सामना होगा.