ये दोनों खिलाड़ी इस साल… रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन से खिलाड़ी महिला और पुरुष टीम को ट्रॉफी जिताएंगे
Robin Uthappa Statement on Pratika and Tilak: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने नए साल में टीम इंडिया के लिए दो युवा खिलाड़ियों को खास बताया है. महिला क्रिकेट में प्रतिका रावल और पुरुष क्रिकेट में तिलक वर्मा को उन्होंने देखने लायक खिलाड़ी कहा है. दोनों के आंकड़े और हालिया प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहे हैं.
Robin Uthappa Statement on Pratika and Tilak: नया साल भारतीय क्रिकेट के लिए उम्मीदों और बड़े लक्ष्यों के साथ शुरू हो रहा है. साल 2026 में टीम इंडिया के सामने तीन बड़े टूर्नामेंट हैं. इनमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026), आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC Women’s T20 World Cup 2026) और आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 (ICC U19 World Cup 2026) शामिल हैं. ऐसे में नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी हैं जो आने वाले समय में टीम की तस्वीर बदल सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है जो इस साल खास प्रदर्शन कर सकते हैं. महिला क्रिकेट में प्रतिका रावल (Pratika Rawal) और पुरुष क्रिकेट में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को उन्होंने देखने लायक खिलाड़ी बताया है. उथप्पा का मानना है कि ये दोनों युवा खिलाड़ी अपने खेल से नए कीर्तिमान बना सकते हैं और टीम इंडिया को बड़ी सफलताएं दिला सकते हैं.
प्रतिका रावल से बड़ी उम्मीदें
महिला क्रिकेट में प्रतिका रावल ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से ही उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 24 वनडे मैच खेले हैं और इनमें 1110 रन बनाए हैं. उनका औसत 50 से ज्यादा का है जो किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए बड़ी बात मानी जाती है. प्रतिका के नाम दो शतक और सात अर्धशतक भी दर्ज हैं. उनकी बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वह तेजी से रन बनाने के साथ साथ पारी को संभालना भी जानती हैं.
वर्ल्ड कप में दिखाया दम
महिला वर्ल्ड कप में भी प्रतिका रावल का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा. उन्होंने सात मैचों में 308 रन बनाए और टीम की प्रमुख रन बनाने वाली बल्लेबाजों में शामिल रहीं. इस दौरान उनका औसत 51 से ज्यादा रहा और उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया. हालांकि चोट के कारण वह सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाईं. रॉबिन उथप्पा का मानना है कि चोट से वापसी के बाद प्रतिका और भी मजबूत होकर मैदान पर उतरेंगी और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
तिलक वर्मा पर उथप्पा का भरोसा
पुरुष क्रिकेट की बात करें तो रॉबिन उथप्पा ने तिलक वर्मा को अपना खास खिलाड़ी बताया है. उथप्पा के शब्दों में तिलक कुछ गजब करने वाले हैं. तिलक भले ही वनडे क्रिकेट में अभी ज्यादा मौके नहीं पा सके हों लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1183 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत करीब 49 का रहा है जो उनकी निरंतरता को दिखाता है.
टी20 में लगातार प्रदर्शन
तिलक वर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में दो शतक और छह अर्धशतक हैं. साल 2024 के अंत में उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था. इसके अलावा एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में खेली गई 69 रन की नाबाद पारी भी यादगार रही. पिछले साल तिलक ने 20 मैचों में 567 रन बनाए और टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे. नए साल में उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Team India Schedule 2026: साल के पहले दिन देखें पूरे साल का क्रिकेट कैलेंडर
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए पूर्व क्रिकेटर ने कर दी खास डिमांड- 3 ही क्यों 5 क्यों नहीं…
