पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी ने फिर की नीच हरकत, एशिया कप ट्रॉफी को दूसरी जगह छुपाया
Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी लगातार नीच हरकते कर रहे हैं. फाइनल में भारत के जीतने के बाद वह एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेकर भाग गए और अब जब बीसीसीआई ने सख्ती से उन्हें ट्रॉफी लौटाने को कहा तो उसे एसीसी हेडक्वार्टर से हटाकर कहीं और छुपा दिया. बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.
Asia Cup: 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल के इतने दिनों बाद भी भारत के हाथ एशिया कप ट्रॉफी नहीं आई है. इसकी वजह है कि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं. पूरे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी सबके सामने रही. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से हाथ भी नहीं मिलाया. अब एशिया कप ट्रॉफी के ड्रामे में एक नया मोड़ आ गया है. सूत्रों के अनुसार, ट्रॉफी को एसीसी मुख्यालय से हटा दिया गया है और अबू धाबी में एक अलग जगह पर छुपा दिया गया है. Pakistani minister Mohsin Naqvi another despicable act hiding the Asia Cup trophy elsewhere
भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों नहीं ली ट्रॉफी
भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया, लेकिन नकवी मंच पर ट्रॉफी देने के लिए खड़े रहे और भारतीय खिलाड़ी विरोध करते हुए मैदान के दूसरे छोर पर आपस में ही बातें करते रहे. भारतीय टीम ने आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि वे नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे. बावजूद इसके नकवी ट्रॉफी देने पर अड़े रहे. कई घंटे इंतजार के बाद नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए और टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही स्वदेश लौटना पड़ा. इसके बाद से यह मामला पूरा गर्म है.
BCCI अधिकारी को मुख्यालय में नहीं मिली ट्रॉफी
एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘कुछ दिन पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी एसीसी मुख्यालय गए थे. जब उन्होंने एसीसी कार्यालय में ट्रॉफी के बारे में पूछताछ की, तो कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि इसे यहां से हटा दिया गया है और अबू धाबी में किसी जगह मोहम्मद नकवी के पास है.’ इस महीने की शुरुआत में, नकवी ने ट्रॉफी वापस करने के लिए यह शर्त रखी थी कि अगर भारत इसे सचमुच चाहता है, तो वे इसे एसीसी कार्यालय आकर उनसे ले सकते हैं. जियो न्यूज के अनुसार, हाल ही में, नकवी ने भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सौंपने के लिए एक समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था.
नकवी ने मांगी थी BCCI से माफी
नकवी की यह प्रतिक्रिया बीसीसीआई द्वारा उन्हें लिखे गए एक पत्र के बाद आई, जिसमें बोर्ड ने उन्हें ट्रॉफी भारत को सौंपने के लिए कहा था. अपने जवाब में, नकवी अपने रुख पर अड़े रहे और उन्होंने बीसीसीआई से एक भारतीय खिलाड़ी को समारोह में शामिल होने और उनसे ट्रॉफी लेने के लिए भेजने का अनुरोध किया. सितंबर के अंत में एसीसी की एक बैठक हुई. बैठक समाप्त होने के बाद, कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि नकवी ने फाइनल के बाद हुई अव्यवस्था के लिए बीसीसीआई से माफी मांगी थी. हालांकि, एक दिन बाद, नकवी ने इन खबरों का साफ खंडन कर दिया. रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि एसीसी बैठक में भारत को ट्रॉफी सौंपने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: केवल मैच ही नहीं भारत ने सीरीज भी गंवाया, शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत हार से
Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय
इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत
