Asia Cup 2023 को लेकर जावेद मियांदाद का विवादित बयान, कहा- ‘पाकिस्तान को भारत की जरूरत नहीं’

Javed Miandad: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है. मियांदाद ने कहा कि 'भारत भाड़ में जा सकता है अगर वह पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आता है.'

By Sanjeet Kumar | February 6, 2023 11:14 AM

Javed Miandad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बहस जारी है. पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली है और इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है. वहीं बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा सकता है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने इस मुद्दे पर विवादित बयान दिया है.

पाकिस्तान को भारत की जरूरत नहीं: जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के खेल पत्रकार फरीद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जावेद मियांदाद के हवाले से यह लिखा है कि, जावेद मियांदाद ने कहा ‘भारत भाड़ में जा सकता है, अगर वह पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आता है. पाकिस्तान को सर्वाइव करने के लिए भारत की जरूरत नहीं है.’ एक अन्य ट्विट में लिखा, ‘भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से क्यों डरता है? वे जानते हैं कि अगर वे पाकिस्तान से हार गए, तो उनकी जनता उन्हें नहीं बख्शेगी. नरेंद्र मोदी गायब हो जाएंगे, उनकी जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी.’


PCB चीफ नजम सेठी ने दी धमकी

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन नजम सेठी ने साफ कर दिया कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तान की टीम भी 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी. सेठी ने BCCI को धमकी देते हुए कहा ‘अगर भारत पाकिस्तान नहीं आया तो पाकिस्तान टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी.’ एक तरफ पापाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाती दिख रही. ऐसे में यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास की सबसे डरावनी घटना, 75 साल में ऐसे बढ़ी प्रतिद्वंद्विता

Next Article

Exit mobile version