India vs Bangladesh : आज ही के दिन खेला गया था इतिहास का सबसे रोमांचक T20 मुकाबला, Dhoni की बिजली सी फुर्ती ने जीता दिल

India vs Bangladesh : 4 साल पहले आज ही के दिन 23 मार्च 2016 को भारत और बांग्‍लादेश के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था.

By ArbindKumar Mishra | March 23, 2020 7:44 PM

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस के कारण फिलहाल पूरी दुनिया में खेल पर ब्रेक लग गया है. भारत में ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्‍स जिस आईपीएल टूर्नामेंट का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं उसे भी स्‍थगित करना पड़ गया. बहरहाल इस बीच आपको एक ऐसे टी20 मैच के बारे में बताने वाले हैं, जो टी20 इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला था. वो मैच भारत और बांग्‍लादेश के बीच आज से 4 साल पहले खेला गया था. उस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की रणनीति का भी क्रिकेट जगत कायल हो गया था.

दरअसल आज से ठीक 4 साल पहले आज ही के दिन 23 मार्च 2016 को भारत और बांग्‍लादेश के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था. उस मैच में दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई थीं.

23 मार्च 2016 को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपना लोहा मनवाया था. उस मैच में धौनी ने ऐसा नमूना पेश किया था जिसकी चर्चा आज भी होगी है. वर्ल्ड टी-20 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मैच था, जिसमें बांग्लादेश की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन धौनी ने पूरा पासा ही पलट दिया.

अंतिम गेंद पर रहमान को रन आउट कर धौनी ने पासा पलटा

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 23 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये मैच में बांग्लादेश भारत पर बीस साबित हो रहा था. लेकिन धौनी, जो मैदान पर अपने दिल से लिये गये फैसलों के कारण जाने जाते हैं, उन्होंने कुछ ऐसे फैसले किये, जिससे भारत ने मैच को बचा लिया और टी20 वर्ल्डकप में खुद को बनाये रखा. धौनी ने मैच में तमिम इकबाल को स्टंप आउट कर और अंतिम गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को रनआउट कर मैच को भारत के पाले में ला दिया. हार्दिक पटेल जैसे युवा खिलाड़ी को अंतिम ओवर देकर भी उन्होंने इच्छाशक्ति का परिचय दिया.

ऐसा था रोमांच

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गये मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के विकेट भी लगातार अंतराल पर गिरते रहे. लेकिन, लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था.

बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवाकर 19वें ओवर तक 136 रन बना लिए थे. क्रीज पर मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जमे हुए थे. आखिरी ओवर में मैच का रुख बदल गया. चौथी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम कैच आउट हो गए. वहीं पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह भी कैच आउट हुए. टीम इंडिया ने आखिरी 3 गेंद में बांग्लादेश को 2 रन नहीं बनाने दिए थे. इस मैच में अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को दो रनों की दरकार थी.

धौनी ने आखिरी ओवर पांड्या को गेंदबाजी में लगाया. पांड्या ने धौनी की योजना के अनुसार गेंदबाजी की और गेंद को वाइड रखा, स्‍ट्राइक पर बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज शुवगाता थे, जैसे ही वो रन लेने के लिए भागे, धौनी ने थ्रो करने के बजाय तेजी से स्‍टंप की ओर भागे दूसरी छोर से मुस्तफिजुर रहमान भी अपना विकेट बचाने के लिए भागे, लेकिन धौनी ने तेजी से दौड़ लगा कर गिल्लियां बिखेर दीं. इस तरह से भारत ने रन से वो रोमांचक मुकाबला जीत लिया.