मैथ्यू हेडन बोले, अगर इस खिलाड़ी ने शतक नहीं जड़ा तो मैं मैदान में कपड़े उतारकर दौड़ लगाऊंगा

एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series) से पहले मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगाया तो वो MCG में बिना कपड़ों के घूमेंगे. रूट अब तक ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए हैं.

By Aditya Kumar Varshney | September 12, 2025 5:41 PM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड  (Australia vs England) के बीच होने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज (Ashes Series) 2025 का माहौल बनना शुरू हो गया है. इंग्लैंड की टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 21 तारीख से इस रोमांचक सीरीज का आगाज होगा. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने अपने बयान से हलचल मचा दी है. हेडन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बिना कपड़ों के घूमेंगे. बता दें, रूट ने अब तक टेस्ट करियर में 39 शतक लगाए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका खाता खाली है. ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों को इस बार उनके शतक का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

एशेज सीरीज से पहले माहौल गर्म

इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन ने एक चौंकाने वाला बयान देकर हलचल मचा दी है. ‘ऑल ओवर बार द क्रिकेट’ के यूट्यूब चैनल पर हेडन ने कहा कि अगर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने में नाकाम रहते हैं, तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बिना कपड़ों के घूमेंगे. हेडन ने यह बात एक पॉडकास्ट के दौरान कही, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गई है.

जो रूट का सुनहरा दौर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज जो रूट इन दिनों करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं. साल 2021 से लेकर अब तक रूट ने 61 टेस्ट मैचों में 56 से ज्यादा की औसत से 5720 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की निरंतरता और क्लास देखकर माना जा रहा है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक लगाने का सूखा जरूर खत्म होगा. अगर रूट इतने अच्छे फॉर्म के बावजूद भी शतक नहीं बना पाते तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा अफसोस बन सकता है.

ऑस्ट्रेलिया में रूट का टेस्ट रिकॉर्ड

अब तक जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 35.68 की औसत से कुल 892 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि उनके बल्ले से यहां 9 अर्धशतक तो निकले हैं, लेकिन कोई शतक अब तक नहीं आया. यह आंकड़ा रूट की बल्लेबाजी के लिए एक अधूरी कहानी जैसा लगता है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार शतक बनाए हैं, लेकिन यह चारों इंग्लैंड में ही आए हैं. यही कारण है कि हर किसी की निगाहें इस बार उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी.

किन-किन देशों में लगाए शतक?

जो रूट के टेस्ट करियर में अब तक 39 शतक दर्ज हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 24 शतक उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर लगाए हैं. इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड में उन्होंने 3-3 शतक जमाए हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में उनके नाम 1-1 शतक है, वहीं श्रीलंका में भी उन्होंने 3 बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है. वेस्टइंडीज में रूट ने 4 शतक बनाए हैं. लेकिन, आज भी ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यूएई ऐसी जगहें हैं जहां उनके बल्ले से टेस्ट शतक नहीं निकला है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरा उनके लिए बेहद अहम साबित होने वाला है.

हेडन के बयान से बढ़ी सीरीज की गर्मी

मैथ्यू हेडन अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस बार भी मजाकिया अंदाज में ऐसा बयान दिया है, जिससे एशेज सीरीज की गरमी और बढ़ गई है. हालांकि, क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञों का मानना है कि रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने में सफल होंगे. उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वह इस बार मेलबर्न, सिडनी या एडिलेड जैसी पिचों पर लंबी पारी जरूर खेलेंगे. अगर ऐसा हुआ तो यह रूट के करियर का एक ऐतिहासिक लम्हा होगा.

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट एक स्किल… टीम इंडिया में ब्रोंको टेस्ट को लेकर एड्रियन ले रॉक्स ने खोला राज

रजत पाटीदार का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा, दलीप ट्रॉफी फाइनल में जड़ा शतक, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ी

ICC-ACC टूर्नामेंट में… IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने IND vs PAK मैच को लेकर कही बड़ी बात