Asian Boxing Championships : फाइनल में कजाखस्तान की बॉक्सर से हारी मैरी कॉम, रजत से करना पड़ा संतोष

Asian Boxing Championships, Mary Kom losing final, win silver medal छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) को दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. फाइनल में मैरी कॉम को दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम किजाइबे ने 3-2 से हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2021 9:10 PM

Asian Boxing Championships : छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) को दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. फाइनल में मैरी कॉम को दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम किजाइबे ने 3-2 से हराया.

फाइनल में हार के साथ ही मैरी कॉम का छठा स्वर्ण पदक हासिल करने का सपना भी टूट गया. हालांकि मैरी कॉम ने टूर्नामेंट में अपना सातवां पदक हासिल किया.

मैरी कॉम ने अपने से 11 साल छोटी बॉक्सर को दी कड़ी टक्कर

मैरी कॉम ने फाइनल में हथियार सौंप नहीं दिया, बल्कि उन्होंने अपने से 11 साल छोटी बॉक्सर को गोल्ड जीतने के लिए कड़ी टक्कर दी. मैरी कॉम ने शानदार शुरुआत की और पहले दौर में जवाबी हमले भी किये. लेकिन कजाखस्तान की मुक्केबाज ने दूसरे दौर में दमदार खेल दिखाया और मैरी कॉम पर हमला जारी रखा. आखिरी तीन मिनट में मैरी कॉम ने वापसी की, लेकिन तबतक समय काफी निकल चुका था.

Also Read: WTC Final 2021 : साउथम्पटन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब, न्यूजीलैंड के खिलाफ रहना होगा चौकन्ना

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी 38 वर्षीय मैरी कॉम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुतसाइखान अल्टांटसेतसेग को 4-1 से शिकस्त दी थी और फाइनल में जगह बनायी थी.

मैरी कॉम को रजत पदक जीतने के बाद 5,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी. जबकि गोल्ड जीतने वाली नाजिम किजाइबे को 10,000 डॉलर की राशि मिलेगी. कांस्य पदक जीतने वाले बॉक्सर को 2,500 डॉलर राशि से संतोष करना होगा.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version