कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए फिर आगे आए कोहली, 30000 लोगों तक पहुंचाएंगे खाना

विराट कोहली कोविड 19 से लड़ने के लिए एक बार फिर आगे आए हैं उन्होंने ये फैसला किया है कि वो वन8 कम्यून के साथ मिलकर 30 हजार खाने के पैकेट पहुंचाने का फैसला किया है.

By Sameer Oraon | May 4, 2020 1:20 PM

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कोविड 19 से लड़ने के लिए एक बार फिर आगे आए हैं उन्होंने ये फैसला किया है कि वो वन8 कम्यून के साथ मिलकर 30 हजार खाने के पैकेट पहुंचाने का फैसला किया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह स्टोरी शेयर की जिसमें वो वर्कर्स के साथ मिलकर खाने के पैकेट तैयार कर रहे हैं.

इन पैकेट को उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा जो कि इस मुश्किल घड़ी में भोजन के लिए दर दर भटक रहे हैं, जिन्हें खाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि कोहली और एबी डिविलयर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव में इस बात की घोषणा की थी वो 2016 में गुजरात लाइंस के खिलाफ खेले गए शतकीय पारी में जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था उसे वो नीलाम करेंगे. और उनसे जो भी पैसे आएंगे वो कोरोना पीड़ित लोगों में दान करेंगे.

डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपने ऑटोग्राफ वाले उपकरणों की तस्वीर साझा की थी और घोषणा की थी कि इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे दोनों देशों की लड़ाई में योगदान दिया जाएगा.

आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर गुजरात लाइंस के खिलाफ 229 रनों की पटनेरशिप की थी. जिसकी बदौलत कोहली की टीम ने 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. और ये मुकाबला उन्होंने 144 रनों से जीत लिया था.

वो न सिर्फ उस बल्ले को नीलाम करेंगे बल्कि मैच में इस्तेमाल किये गए ग्लव्स और टी-शर्ट को नीलाम करेंगे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को 2487 नए मामले सामने आए. जिसमें से 83 लोगों की मौत की खबर है. नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40 हजार के उपर पहुंच गई है

दिल्ली सहित देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था. दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक था. अब लॉकडाउन 3.0 सोमवार (चार मई) से 17 मई तक है.

Next Article

Exit mobile version