IPL 2023: कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल को कहा अलविदा, मुंबई इंडियंस ने बनाया बल्लेबाजी कोच

मुंबई इंडियंस के सबसे सीनियर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर दिया है. पोलार्ड मुंबई के 13 साल के साथी रहे हैं और उन्होंने पांच आईपीएल खिताब के लिए टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

By AmleshNandan Sinha | November 15, 2022 4:29 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले सबसे महान विदेशी खिलाड़ियों में से एक कीरोन पोलार्ड ने टी20 लीग को अलविदा कह दिया है. आईपीएल में पोलार्ड मुंबई इंडियंस के स्तंभों में से एक रहे हैं. उन्होंने 13 सीजन में MI के लिए खेलने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया. MI परिवार के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में अपनी नयी भूमिका जारी रखेंगे. पोलार्ड ने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया था. तब से इस पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों में से एक बन गये हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग ट्राफियां जीती हैं.

नीता अंबानी ने कही यह बात

नीता अंबानी ने कहा कि कीरोन पोलार्ड ने उदाहरण पेश किया है कि मुंबई इंडियंस दिल खोल के खेलने के लिए हमेशा तैयार रहा है. उन्होंने एमआई की सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और हमारे दोनों चैंपियंस लीग ट्रॉफी और सभी 5 आईपीएल जीत के लिए विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. हम एमआई के लिए मैदान पर उनका जादू देखने से चूक जायेंगे, लेकिन मुझे खुशी है कि वह एमआई से जुड़े रहेंगे. पोलार्ड एमआई के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे. एमआई के साथ उनकी नयी यात्रा उन्हें और भी अधिक गौरव, विजय और पूर्णता प्रदान करे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.

Also Read: Kieron Pollard Retirement: कीरोन पोलार्ड ने की संन्यास की घोषणा, मुंबई इंडियंस को बताया दूसरा घर
आकाश अंबानी ने कही यह बात

आकाश अंबानी ने कहा कि पोलार्ड मुंबई इंडियंस के साथ एक खिलाड़ी के रूप में एक बड़ी विरासत छोड़ गये हैं. जब भी वह मैदान पर उतरते थे तो उनके प्रशंसक दहाड़ते थे. एमआई परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य और एक अच्छे दोस्त, उन्होंने हमारे साथ अपने पूरे आईपीएल करियर में पूरी प्रतिबद्धता और जुनून के साथ क्रिकेट का खूबसूरत खेल खेला. पोलार्ड को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच के रूप में और एमआई अमीरात के साथ खिलाड़ी के रूप में एमआई परिवार का हिस्सा बने रहने की खुशी है. हमें विश्वास है, पोली एक कोच की तरह गतिशील और प्रभावशाली होंगे, ठीक उसी तरह जैसे वह थे, जब वह हमारे लिए मैदान में उतरे थे.

पोलार्ड ने संन्यास पर कही यह बात

कीरोन पोलार्ड ने कहा कि यह सबसे निर्णय आसान नहीं था. मैं पिछले 13 सीजन से आईपीएल में सबसे बड़ी और सबसे सफल टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बेहद गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ईमानदारी से कहें तो मैं मुकेश, नीता और आकाश अंबानी के लिए उनके जबरदस्त प्यार, समर्थन और सम्मान के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करता हूं, जो मैंने हमेशा महसूस किया है और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया है. मुझे हमारी पहली मुलाकात याद है जब उन्होंने मेरा बाहें फैलाकर स्वागत किया था और कहा था कि हम परिवार हैं. वे केवल शब्द नहीं थे, एक जुड़ाव था.

Next Article

Exit mobile version