जो रूट का एक और कारनामा, सिडनी टेस्ट के दौरान इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी

Joe Root Century: सिडनी टेस्ट में जो रूट ने शानदार शतक लगाकर टेस्ट करियर का 41वां शतक पूरा किया. इस पारी के साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की. एशेज सीरीज में रूट का यह दूसरा शतक रहा. टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम और मजबूत हुआ.

By Aditya Kumar Varshney | January 5, 2026 7:48 AM

Joe Root Century: एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) के पांचवें टेस्ट में जो रूट (Joe Root) ने एक बार फिर अपनी महानता साबित कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज ने शानदार शतक जमाया. यह उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक रहा. इस पारी के साथ ही जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी कर ली. मुश्किल हालात में खेली गई यह पारी न केवल इंग्लैंड के लिए अहम रही बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भी खास दर्ज हो गई.

सिडनी टेस्ट में जो रूट की शानदार पारी

सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शुरुआत इंग्लैंड के लिए अच्छी नहीं रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए. ऐसे में जो रूट ने एक छोर संभाल लिया. उन्होंने धैर्य और अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया. रूट ने 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान 11 शानदार चौके लगाए. उनकी बल्लेबाजी में संयम साफ दिखाई दिया और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लंबी साझेदारियों से थका दिया.

टेस्ट करियर का 41वां शतक

जो रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में 41वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. अब जो रूट और पोंटिंग संयुक्त रूप से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि जो रूट को टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की सूची में और मजबूत बनाती है. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में यह जो रूट का सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है, जो इस पारी को और भी खास बना देता है.

क्रमबल्लेबाज का नामदेशटेस्ट शतक
1सचिन तेंदुलकरभारत51
2जैक कालिससाउथ अफ्रीका45
3रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया41
4जो रूटइंग्लैंड41
5कुमार संगकाराश्रीलंका38

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक दर्ज हैं. दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कालिस हैं, जिन्होंने 45 शतक लगाए. तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग और जो रूट हैं, जिनके नाम 41 41 शतक हैं. इस सूची में पांचवें स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 38 टेस्ट शतक जमाए. जो रूट जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे साफ है कि वह आगे और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

साल 2021 के बाद जो रूट का दबदबा

साल 2021 के बाद से जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 24 टेस्ट शतक लगाए हैं. यह आंकड़ा उनकी निरंतरता और फिटनेस को दिखाता है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 2021 के बाद 10 शतक जमाए हैं. वहीं केन विलियमसन, हैरी ब्रूक और शुभमन गिल ने भी इस अवधि में 10 10 टेस्ट शतक लगाए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि जो रूट इस दौर के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं.

एशेज सीरीज में जो रूट का प्रदर्शन

एशेज सीरीज 2025-26 में जो रूट का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 138 रन बनाए थे. हालांकि वह पारी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकी थी. सिडनी टेस्ट में भी टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी को संभाला. उनकी यह पारी इंग्लैंड को सम्मानजनक स्थिति में लाने में मददगार रही और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें-

The Ashes में इंग्लैंड की करारी हार के बाद ब्रेंडन मैकुलम होंगे बाहर, यह पूर्व स्टार नये कोच की रेस में आगे

Ashes: पहले दिन बारिश ने डाला खलल, रूट और ब्रूक के बीच साझेदारी, स्कोर 211/3

AUS vs ENG: जो रूट ने बनाया एक और रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से सिर्फ एक कदम पीछे