Ranji Trophy: झारखंड के कुशाग्र ने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने

झारखंड के कुशाग्र प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गये हैं. उन्होंने नागालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक केवल 17 साल और 141 दिन की उम्र में जमाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 4:02 PM

झारखंड के कुमार कुशाग्र (kumar Kushagra) ने रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल ( Ranji Trophy Pre Quarter-Final) मुकाबले में नागालैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया. उन्होंने 269 गेंद में 37 चौकों और दो छक्कों की मदद से 266 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) और टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर ईशान किशन (Ishaan Kishan) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कुशाग्र प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

झारखंड के कुशाग्र प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गये हैं. उन्होंने नागालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक केवल 17 साल और 141 दिन की उम्र में जमाया. जबकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने 1975 में 17 साल और 311 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था. झारखंड के युवा क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक 18 साल 111 दिन की उम्र में जमाया था.

ईशान किशन के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये कुशाग्र

नागालैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुशाग्र ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान ईशान किशन का एक बड़ा रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये. ईशान किशन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में झारखंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. ईशान ने 2016 में दिल्ली के खिलाफ 273 रन की पारी खेली थी.

Also Read: Ranji Trophy Pre Quarter Final: कुशाग्र का दोहरा शतक, नगालैंड के खिलाफ झारखंड का विशाल स्कोर

कुशाग्र, विराट और नदीम की शतकीय पारी के दम पर झारखंड का विशाल स्कोर

कुशाग्र, विराट सिंह और नदीम की शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने नगालैंड के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 880 रन का स्कोर खड़ा किया. कुमार कुशाग्र ने 266, नदीम ने 177 और विराट ने 107 रन की पारी खेली.

Next Article

Exit mobile version