Watch: ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से मैच खींचने की कोशिश करने वाला यह 22 साल का लड़का कौन है?
Jacob Bethell Century: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने सिडनी टेस्ट की तीसरी पारी में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत की. एशेज सीरीज में इंग्लैंड 3-1 से सीरीज में पीछे है.
Jacob Bethell Century: एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में है. इस मुकाबले के चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने शानदार शतक लगाया है. यह उनके करियर की पहली सेंचुरी है. बेथेल ने इसके साथ ही एशेज में भी शतक का खाता खोल दिया है. इस सीरीज के आखिरी मैच में जैकब की जुझारू पारी के चलते यह मुकाबला एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है. खबर लिखे जानें तक इंग्लैंड पांच विकेट के नुकसान पर 229 रन बना चुकी है.
जैकब बेथेल का पहला शतक
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने 162 गेंदों में शानदार शतक लगाया है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में कुल 13 चौके लगाए है और इस पारी में एक भी छक्का शामिल नहीं है. बेथेल के टेस्ट करियर का और एशेज का यह पहला शतक है. खबर लिखने तक बेथेल 109 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं.
लेकिन इस शतक की खास बात यह है कि यह शतक तब आया है जब वह इस पारी में बल्लेबाजी करते वक्त एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए थे. गेंद उनके सिर के कनपट्टी वाले हिस्से में लगी थी. यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 15 ओवर में घटी थी.
ब्रुक और बेथेल की साझेदारी
दूसरे सत्र में इंग्लैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई. माइकल नेसर ने सत्र की पहली ही गेंद पर बेन डकेट को आउट कर दिया. इसके बाद जैकब बेथेल ने जिम्मेदारी संभाली और ध्यान से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. लेकिन जो रूट के आउट होने के बाद हैरी ब्रुक मैदान पर आए और उन्होंने तेजी से रन जोड़े. ब्रुक ने 48 गेंद में 44 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई.
सिडनी टेस्ट का हाल
एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच में चौथे दिन में आखिरी सत्र का खेल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं. जिसमें क्रीज पर जैकब बेथेल 109 रन बनाकर और जेमी स्मिथ 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के पास अबतक 46 रन की बढ़त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Ashes: सिडनी में इंग्लैंड की वापसी, बेथेल की पारी से मुकाबला रोमांचक
