शुभमन गिल तोड़ेंगे आईपीएल में विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड, रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली ने 2016 सीजन में 973 रन बनाये थे. उस समय कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे.

By Agency | April 10, 2023 8:34 PM

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सत्र में सर्वाधिक 973 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तोड़ सकते हैं. आईपीएल के 2016 के सत्र में भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तत्कालीन कप्तान कोहली ने 81.08 के औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाये थे. इस दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाये थे.

सलामी बल्लेबाज को मिलते हैं ज्यादा मौके

रवि शास्त्री ने सवाल जवाब से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गिल में विराट कोहली से आगे निकलने की क्षमता है तथा सलामी बल्लेबाज होने के कारण उन्हें रन बनाने के अतिरिक्त मौके मिलते हैं. उन्होंने कहा कि गिल सलामी बल्लेबाज है और इस कारण उसे रन बनाने के अधिक अवसर मिलेंगे. मेरा मानना है कि वह शुभमन गिल होगा क्योंकि वह बहुत अच्छी फॉर्म में है और इसके अलावा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करता है. इसलिए उसे रन बनाने के अधिक मौके मिलेंगे.

Also Read: IPL मैच के बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार, फैंस बोले- KKR की जीत तो हुई, लेकिन किंग खान…
केवल सलामी बल्लेबाज ही तोड़ सकता है कोहली का रिकॉर्ड

शास्त्री ने कहा, ‘पिच अच्छी हैं और इसलिए यदि वह दो-तीन पारियों में 80 से लेकर 100 रन तक बनाता है तो तब तक उसके नाम पर 300 से 400 रन दर्ज होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल है क्योंकि 900 रन बहुत बड़ी संख्या है लेकिन एक बात है कि सलामी बल्लेबाज को दो अतिरिक्त मैच और दो अतिरिक्त पारियां मिलेंगी, इसलिए यदि संभव हुआ तो केवल सलामी बल्लेबाज ही इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.’

हाल ही फॉर्म में लौटे हैं कोहली

कोहली के बाद आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जोस बटलर (863 रन) और डेविड वॉर्नर (848 रन) शामिल हैं. विराट कोहली का पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब रहा था. वह पिछले साल के अंत में अपने पुराने फॉर्म में लौटे हैं. उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में शतक जड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version