रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, धोनी के बाद IPL में 250 मैच खेलने वाले बनेंगे दूसरे बल्लेबाज

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वह एमएस धोनी के बाद 250 आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. 249 मैचों में रोहित ने अब तक 6472 रन बनाए हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 18, 2024 4:15 PM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 33 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. वहीं, पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर मुकाबले को जीतने के लिए खेलना होगा. इस मैच में एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. वह मैदान पर उतरते ही यह रिकॉर्ड कायम कर लेंगे. रोहित, एमएस धोनी के बाद 250 आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित का यह 250वां मैच है. वहीं एमएस धोनी ने अब तक 256 मुकाबले खेले हैं.

IPL 2024: रोहित शर्मा ने बनाए हैं 6472 रन

रोहित शर्मा ने 249 आईपीएल मैचों में 30.10 की औसत और 131.22 की स्ट्राइक रेट से 6472 रन बनाए हैं. रोहित ने अपने आईपीएल करियर में 2 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं. उन दो शतकों में से एक इसी सीजन में पिछले रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आया था, हालांकि मुंबई वह मुकाबला हार गया था. रोहित शर्मा ने नाबाद 105 रन बनाए लेकिन जीत के लिए 207 रन का पीछा करने की कोशिश में उनकी टीम 20 रन से पीछे रह गई.

मयंक नहीं, IPL में इस गेंदबाज ने डाली है सबसे तेज गेंद

IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से रौंदा, मुकेश कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

IPL में अजब-गजब संयोग : सात शतक जड़नेवाले बटलर इस मामले में हैं विराट कोहली से लक्की

IPL 2024: रोहित शर्मा ने इस सीजन में जड़ा शतक

मुंबई की पारी 186/6 पर समाप्त हो गई. रोहित ने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो जीत के साथ एमआई की तीन मैचों की हार का सिलसिला टूट गया, लेकिन सीएसके से हार का मतलब था कि वे अंक तालिका में नीचे खिसक गए. उन्हें अब एक बार फिर से शुरुआत करनी होगी. इस सीजन से पहले मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया था.

IPL 2024: हार्दिक हो रहे हैं हूटिंग के शिकार

हार्दिक की कप्तानी में तीन लगातार हार से फैंस काफी नाराज है. फैंस रोहित को कप्तानी से हटाने के फ्रेंचाइजी के फैसले से भी नाराज हैं. होम ग्राउंड पर भी हार्दिक को काफी हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के समय जब फैंस हार्दिक को लेकर हूटिंग कर रहे थे, तब विराट कोहली ने फैंस को ऐसा करने से रोका था. उस मैच में उसके बाद उनकी हूटिंग नहीं हुई. लेकिन सीएसके के खिलाफ मुकाबले में फिर से हार्दिक को दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version